Hindi News / Indianews / India 1 Airplane Protecting Pm Modi In Pakistans Airspace

जब पाकिस्तान के आसमान में खतरे से घिरे थे PM Modi…हवा में कैसे हुई उनकी सिक्योरिटी? जानकर चौड़ी हो जाएगी छाती

पीएम की सुरक्षा का जिम्मा SPG के पास होता है। कमांडो बल प्रधानमंत्री को निकटतम सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है। आसान भाषा में कहें तो पीएम के चारों ओर तत्काल घेरा एसपीजी कर्मियों का होता है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi’s Plane In Pakistan Air Space : आज पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात की है। दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। इससे पहले पीएम मोदी फ्रांस के दौरे पर थे। उस दौरान खबर सामने आई थी कि भारत से फ्रांस जाने के लिए पीएम मोदी के विमान ‘इंडिया 1’ ने पेरिस जाने के लिए पाकिस्तान के एयर स्पेस का इस्तेमाल किया था।

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को देखते हुए ये सवाल उठना वाजिफ है कि जब पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के ऊपर से गुजर रहा था, तब उन्हें सुरक्षा कौन दे रहा था और क्या उस वक्त किसी प्रकार का खतरा था। चलिए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं। पेरिस जाने के समय अफगान हवाई क्षेत्र बंद होने की वजह से विमान को पाकिस्तान की अनुमति से उनकी सीमा के अंदर उड़ान भरनी पड़ी।

Viral Video:वक्फ बिल पर दुहाई देने वाले राहुल गांधी को अनुराग ठाकुर ने दिखाया आईना, पूछ लिया ऐसा सवाल, भरी संसद में उड़ गई कांग्रेस नेता की खिल्ली

PM Modi’s Plane In Pakistan Air Space

हवा में कौन कर रहा था पीएम मोदी की सुरक्षा

सबसे ज्यादा सवाल इसी बात पर उठ रहे हैं कि पाकिस्तानी एयर स्पेस में दाखिल होने के बाद पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होती है। वैसे तो सभी देशों में इसको लेकर एक प्रोटोकॉल है कि अगर किसी भी देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री किसी दूसरे देश की यात्रा पर जाते हैं, तो सारे सुरक्षा की जिम्मेदारी उस सामने वाले देश की होती है। दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसी उस दौरान अलर्ट पर रहती हैं। हवा में होने वाले सभी छोटे-बड़े बदलावों पर खास ध्यान दिया जाता है। यही नहीं एयरफोर्स के विमान पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए 24*7 तैयार रहते हैं।

वैसे तो बता दें कि पीएम की सुरक्षा का जिम्मा SPG के पास होता है। कमांडो बल प्रधानमंत्री को निकटतम सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है। आसान भाषा में कहें तो पीएम के चारों ओर तत्काल घेरा एसपीजी कर्मियों का होता है।

एयर इंडिया वन की खासियत

पीएम मोदी जिस एयर इंडिया वन विमान से पाकिस्तान के ऊपर से गूजरे थे, वो कोई आम विमान नहीं है। हवा में किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने में एयर इंडिया वन माहिर है। भारत ने इस विमान को अमेरिका से खरीदा है। जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान, दोनों बी 777 विमानों को एयर इंडिया के पायलट नहीं, बल्कि भारतीय वायु सेना के पायलट उड़ाते हैं।

वहीं एयर इंडिया वन में मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगा है। जो जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी का विमान शेखपुरा, हफीजाबाद, चकवाल और कोहाट जैसे पाकिस्तानी क्षेत्रों से गुजरा है और लगभग 46 मिनट तक पाकिस्तान की हवाई सीमा में रहा है।

मुंबई में कहां-कहां करने थे हमले, रेकी कर तहव्वुर राणा ने आतंकवादियों को दी थी जानकारी, इसी के बाद हुआ 26/11 हमला

एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान CISF को लैपटॉप से मिला कुछ ऐसा, सच सामने आने के बाद दिल्ली से मुंबई तक मचा गया हड़कंप

Tags:

air spacePakistan air spaceParis PM ModiPM ModiPM Modi's Plane India 1
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue