Hindi News / Indianews / India Bangladesh Border Is Being Monitored With Ai Cameras By Bsf Security Has Been Tightened To Stop Infiltrators India News

बांग्लादेशी घुसपैठियों से बचने के भारत ने किया ये जुगाड़, AI कैमरों से निगरानी करेंगे BSF जवान

India News(इंडिया न्यूज), India Bangladesh Border: भारत-बांग्लादेश सीमा पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस कैमरों से निगरानी की जा रही है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा सुरक्षा बढ़ाने और घुसपैठियों को रोकने के लिए इन विशेष कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि कैमरे और चेहरे की पहचान करने वाले […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), India Bangladesh Border: भारत-बांग्लादेश सीमा पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस कैमरों से निगरानी की जा रही है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा सुरक्षा बढ़ाने और घुसपैठियों को रोकने के लिए इन विशेष कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि कैमरे और चेहरे की पहचान करने वाले उपकरणों सहित अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

इससे घुसपैठ, अपराध और अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी। तस्करों पर नकेल कसने के लिए अभियान बीएसएफ के त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक ने मीडिया को बताया कि संवेदनशील सीमा चौकियों पर जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती क्षेत्रों में दलालों और तस्करों के नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान शुरू किए गए हैं।

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने 2024-25 में 133 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की दी रिपोर्ट, अगले वित्त वर्ष के लिए 154 करोड़ रुपये का अनुमान

india bangladesh border

Aniruddhacharya: हिन्दू बेटियों की शादी को लेकर अनिरुद्धाचार्य की वार्निंग, कह दी बड़ी बात

अधिकारी ने कहा, “बीएसएफ की ऐसी सभी गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है और फील्ड कमांडरों को दलालों को पकड़ने के लिए खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू करने को कहा गया है।”

मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए बीएसएफ को राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया। बीएसएफ ने रविवार को कहा कि उसने सीमा पर अपनी सुरक्षा और कड़ी कर दी है। इसके अलावा घने इलाकों में अतिरिक्त टीमें तैनात की जा रही हैं और राज्य पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ संयुक्त अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

198 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए

बीएसएफ आईजी ने कहा कि इसके परिणाम जमीनी स्तर पर दिख रहे हैं। चालू वर्ष में 29 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं और 198 बांग्लादेशी नागरिक व 12 रोहिंग्या गिरफ्तार किए गए हैं। इस वर्ष 32 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। आईजी ने कहा कि हाल ही में एक जुलाई से शिलांग में संपन्न चार दिवसीय आईजी बीएसएफ-क्षेत्रीय कमांडर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) वार्ता में बांग्लादेशी दलालों व अपराधियों की सूची वाला डोजियर बीजीबी को सौंपा गया है।

Mahua Moitra: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में दर्ज हुआ मुकदमा

Tags:

BSFIndia borderIndia newsindia-Bangladesh borderrohingyaTripuraइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue