India News (इंडिया न्यूज़), India-Canada Controversy: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि कनाडा का इतिहास रहा है कि वहां पर आतंकवादियों को शरण मिलती रही है। सबसे पहले घटना थी जब एयर इंडिया के फ्लाइट को बम से उड़ाया गया और उसमें बब्बर खालसा का नाम आया।
पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि किसी भी सभ्य देश को उसके ख़िलाफ कूटनीतिक परिस्थिति के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसा वहां नहीं हो रहा और इसलिए शायद मन मुटाव है और रिश्तों(भारत-कनाडा के) के अंदर कुछ खटास है। कई लोगों के ख़िलाफ रेड कॉर्नर नोटिस है लेकिन कनाडा ने उनके ख़िलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
बता दें कि 18 जून को कनाडा के एक गुरुद्वारे के सामने खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की गोलीबारी में मौत हो गई थी। इस हत्या के पीछे कनाडा के पीएम ने भारत के संलिप्तता की बात की थी। जिसके बाद दोनो देशों के बीच विवाद पैदा हो गया। वहीं भारत ने आरोपों को खारिज कर दिया औक उसे “बेतुका” और “प्रेरित” बताया है।
अमेरिका ने जांच आगे बढ़ाने की कही बात
वहीं, अमेरिका ने इस मामले में भारत सरकार से सहयोग की बात कही। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि “हम (कनाडाई) प्रधान मंत्री ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों से चिंतित हैं। हम कनाडाई सहयोगियों के साथ निकट संपर्क में हैं। मिलर ने कहा कि इस मामले में कनाडा की जांच आगे बढ़े और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। हमने सार्वजनिक रूप से और निजी तौर पर भारत सरकार से कनाडाई जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें-
- Haryana News: हरियाणा में सीएम खट्टर का बड़ा ऐलान, राज्य के सभी हुक्का बार पर लगाया जाएंगा बैन
- MP Election: बीजेपी की दूसरी सूची से परिवारवाद को झटका, कितने मंत्री-सांसद लड़ेंगे चुनाव? जानिए पूरी डिटेल