संबंधित खबरें
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
हंगामेदार रहा संसद का शीतकालीन सत्र,लोकसभा करीब 62 घंटे और राज्यसभा तकरीबन 43 घंटे चली
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गए जमीन के रेट; CM योगी ने किए कई बड़े ऐलान
घोर संकट! शेर और चीता में दहशत भरने वाला यह जानवर, तस्करों को कर रहा है मालामाल
संभल के मुसलमान भी क्यों रह गए हैरान? 152 साल पुराने रहस्य का हुआ पर्दा फाश, खंडहर होते रहे सालों पुराने मंदिर!
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
India China Dialogue Update लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन और भारत (China India) के बीच जारी गतिरोध (deadlock) को खत्म करने के मकसद से दोनों पक्षों के बीच कल कोर कमांडर स्तर की बातचीत हुई। सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15वें दौर की यह वार्ता करीब 13 घंटे तक चली। इस दौरान दोनों देशों के बीच एलओसी पर ज्यादा टकराव वाली जगहों के समाधान पर जोर रहा। वार्ता सुबह दस बजे शुरू हुई और यह रात ग्यारह बजे तक चली।
Also Read : India China Crisis Present Time : चालाक चीन भारत सीमा पर बार-बार उल्लंघन: एस जयशंकर
भारत व चीन के बीच अप्रैल-मई 2020 में सैन्य गतिरोध शुरू हुआ था। सैन्य सूत्रों के अनुसार पूर्वी लद्दाख में एलएसी के भारतीय हिस्से में स्थित चुशुल-मोल्दो बार्डर प्वाइंट पर हुई 15वें दौर की वार्ता के दौरान लद्दाख में एलएसी पर दोनों देशों के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिए क्षेत्र में ज्यादा तनाव वाले बिंदुओं के समाधान पर जोर दिया गया। यह भी जानकारी सामने आई है कि भारतीय पक्ष ने डेमचोक व देपसांग बल्ज के मसलों को हल करने समेत टकराव वाली अन्य जगहों पर जल्द सेना हटाने पर बल दिया।
गौरतलब है कि जून 2020 में लद्दाख में एलएसी पर भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प हुई थी और इस दौरान दोनों देशों के जवान मारे गए थे। इसी मसले को हल करने के अब तक भारत व चीन के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। इस दौरान गलवान, पैंगोंग त्सो, और गोगरा हाट स्प्रिंग क्षेत्रों के उत्तर व दक्षिण बैंक का समाधान हुआ भी है।
खूनी झड़क के बाद से लेकर अब तक भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर गतिरोध चल रहा है। दोनों देशों के बीच अब तक मसले को सुलझाने के लिए 14 दौर की बात हो चुकी है। खूनी झड़प के बाद भारत ने एलएसी पर अपनी सेना को पहले से ज्यादा सतर्क कर दिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.