Hindi News / Indianews / India Delegation In Manipur Congress Mp Gaurav Gogois Nda Alliance And Big Advice To Pm Modi Said This

India Delegation in Manipur: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का एनडीए गठबंधन और पीएम मोदी को बड़ी सलाह, कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज़),India Delegation in Manipur: मणिपुर से लौटने के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि लोगों ने वहां (मणिपुर) हमारा स्वागत किया। एनडीए गठबंधन और प्रधानमंत्री मोदी को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए। बता दें विपक्षी गठबंधन इंडिया दो दिनों के लिए मनिपुर दौरे पर था इस दौरान विपक्ष के […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),India Delegation in Manipur: मणिपुर से लौटने के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि लोगों ने वहां (मणिपुर) हमारा स्वागत किया। एनडीए गठबंधन और प्रधानमंत्री मोदी को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए। बता दें विपक्षी गठबंधन इंडिया दो दिनों के लिए मनिपुर दौरे पर था इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने राहत सिवीर का दौरा किया और हालात का जायजा लिया।

बता दें मणिपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं अभी भी देखने को मिल रही है। बीते 3 मई से कहीं आग लगाई जा रही तो कहीं गोलियां बरसाई जा रही। इसको लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा है और विपक्ष भी सरकार के खिलाफ लामबंद है।इस बीच आज विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर का दौरा करने  के निकला था। ये सांसद हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा कर जमीनी स्थिति का जायजा लिया।

गौरतलब है जब से मानसून सत्र की शुरूआत हुई है तभी से विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलवार है। विपक्ष दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है। वहीं बीजेपी का कहना है कि वो चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ विस्तृत चर्चा की मांग कर रही है। बता दें हाल ही में विपक्ष के द्वारा संसद में अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया गया है। जिसे स्पीकर ओम बिड़ला ने स्वीकार कर लिया और कहा कि चर्चा के बाद इसकी तारीख़ तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें – सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है…विपक्ष कोई चर्चा नहीं चाहती…लोगों का पैसा बर्बाद हो रहा है: के लक्ष्मण 

Tags:

India Delegation in Manipur

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue