Hindi News / Indianews / India Gave A Befitting Reply To Canada Expelled The Diplomat And Ordered Him To Leave The Country Within 5 Days

भारत ने कनाडा को दिया मुंह तोड़ जवाब, राजनयिक को निष्कासित कर 5 दिन के अंदर देश छोड़ने का आदेश

India News (इंडिया न्यूज), India Expel Canada Diplomat: भारत ने कनाडा के खिलाफ कार्रवाई करते उसके एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। साथ ही पांच दिनों के अंदर देश छोड़ने का आदेश भी दिया है। बता दें कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया और भारत में स्थित एक वरिष्ठ कनाडा के […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), India Expel Canada Diplomat: भारत ने कनाडा के खिलाफ कार्रवाई करते उसके एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। साथ ही पांच दिनों के अंदर देश छोड़ने का आदेश भी दिया है। बता दें कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया और भारत में स्थित एक वरिष्ठ कनाडा के राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया। संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है। यह निर्णय आंतरिक मामलों में कनाडा के राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है।

 क्या है पूरा ममला?

पूरा मामला सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड की जांच से जुड़ा है। कनाडा सरकार का आरोप है कि भारतीय राजनयिक हत्याकांड की जांच में हस्तक्षेप कर रहे थे और वह भी तब जब कनाडाई एजेंसी मामले की जांच के लिए प्रतिबद्ध हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार की साजिश हो सकती है।

सड़कें चलने के लिए होती हैं…उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए, CM Yogi ने दिया ऐसा बयान; सुन दंग रह गए दुनिया भर के मुसलमान

Canada

कौन है हरदीप सिंह निज्जर?

मिली जानकारी के अनुसार इसी साल जून में कनाडा के एक प्रमुख खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के सरे में स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के नजदीक दो अज्ञात हमलावरों ने निज्जर पर हमला किया था। हमले में उसकी मौत हो गई थी। भारतीय एजेंसी एनआईए ने निज्जर को भगोड़ा घोषित किया था। बता दें, निज्जर गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था और कनाडा में चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का प्रमुख चेहरा था। निज्जर, खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख भी था।

ये भी पढ़ें – 

 

Tags:

Canada
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue