संबंधित खबरें
अलग लेवल पर पहुंचा Rahul Gandhi का धक्का कांड, ICU में पहुचा BJP का एक और सांसद, नए वीडियो ने उड़ाए कांग्रेस के होश
Atul Subhash केस में नया खुलासा, निकिता के भाई ने खोला चाचा का वो राज, बस 50 हजार रुपए में कट जाएंगे पाप?
Rahul Gandhi ने बुजुर्ग को धक्का देकर 'RSS की लाठी' पर मढ़ी गलती? ICU में भर्ती हुआ सांसद तो कांग्रेस ने दी ये सफाई
मुंबई के सरकारी दफ़्तर में रिश्वत का खेल, सीबीआई ने प्लान बना मारा छापा, सात हुए गिरफ्तार
Rahul Gandhi की इस हरकत से बुजुर्ग BJP सांसद का फटा सिर? वीडियो में सुनाया दर्द, अब कांग्रेस की खैर नहीं
हे भगवान! दर्दनाक तरह से लुटा नई दुल्हन का सुहाग, मेंहदी वाले हाथों से बीनने पड़े टुकड़े, कहानी सुनकर रो पड़ी इंसानियत
India News ( इंडिया ), INDIA Meeting: आज (13 सितंबर ) को विपक्षी गठबंधन INDIA के कॉर्डिनेशन समिति की पहली मीटिंग एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली अवास में हुई। इस बैठक में सीट बटवारे से लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जेडीयू नेता संजय झा ने जानकारी दी कि बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा हुई और राज्यवार पार्टियां इसे जल्द ही अंतिम रूप देंगी। वही इंडिया गठबंधन सभी घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति पर काम करेगी। गठबंधन की सार्वजनिक बैठक अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होने जा रही है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल बताया कि राज्य भर में सीट-बंटवारे के निर्धारण के लिए प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया कि सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द निर्णय लेंगे। की पहली सार्वजनिक बैठक गठबंधन की बैठक अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी।”
#WATCH | On INDIA alliance Coordination Committee meeting, Congress General Secretary KC Venugopal says, “The Coordination Committee has decided to start the process for determining seat-sharing. It was decided that member parties would hold talks and decide at the earliest. The… pic.twitter.com/JnOmapYJ7Z
— ANI (@ANI) September 13, 2023
इसके अलावा बैठक के बारे में जानकारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला देते हुए कहा कि जो सीटें पहले से ही इंडिया ब्लॉक के सदस्यों के पास हैं, उन पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, हमें बीजेपी, एनडीए के पास मौजूद सीटों पर चर्चा करनी चाहिए या वे पार्टियाँ जो इनमें से किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं।”
मुबंई में 30 अगस्त को बुलाई गई विपक्षी अलायांस इंडिया की तीसरी मीटिंग में 14 सदस्य कॉर्डिनेशन समिति का गठन किया गया। इस समिति की पहली मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों बटवारे को लेकर चर्चा की जाएंगी। (INDIA Meeting) इस अलावा इस समिटि का मक्सद विपक्षी गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव को देखते हुए एनडिए के विरुध अपने मुद्दों तय करना है।
विपक्षी गठबंधन इंडिया की कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग के लिए दिल्ली में शरद पवार के आवास पर CPI नेता डी राजा,कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, डीएमके से टीआर बालू, सपा नेता जावेद अली खान, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू से संजय झा, आप सांसद राघव चड्ढा, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, एनसी नेता उमर अब्दुल्ला पहुंचे।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.