India News ( इंडिया ), INDIA Meeting: DMK नेता उदयनिधि स्टलिन के सनातन धर्म पर विवादित बयान के बाद देश में सनतन धर्म पर राजनीति गर्मा गई। आज विपक्षी गठबंधन INDIA के कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग दिल्ली में होने जा रही है। बीजेपी के नेता ने इस बैठक पर को एंटी हिंदू बताया है। जिस पर पलटवार करते हुए UBT नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि इस देश में कोई एंटी हिंदू नहीं है। जो अपने आप को अभी राजनीति में हिंदुत्ववादी मानते है वे हिंदुत्ववादी नहीं है। इस देश में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है।
बता दें कि दिल्ली में आज तमाम विपक्षी दलों के नेता इस कॉर्डिनेशन मीटिंग में शामिल होने जा रहे हैं। इडिया की मुबंई में हुई विपक्षी दलों की बैठक में 14 कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के लिए सीट बटवारे से लेकर मुद्दें तय करना रहेगा।
इस मीटिंग से शामिल होने से पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा एजेंडा को लेकर कहा कि एजेंडा वहां जाकर पता चलेगा, बाकी चार वर्किंग ग्रुप ने अपना काम पहले की मीटिंग में किया। अब सीट शेयरिंग पर बात होनी चाहिए।
वहीं कॉर्डिनेशन कमेटी के उद्देश्यो पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “सीटों का बंटवारा उतना मुश्किल नहीं है। आज की बैठक के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं। आगे प्रचार कैसे होगा। रैली का क्या होगा। कौन कौन से मुद्दे हैं जिसे भारत में बिसरा दिया गया है। INDIA की पूरी कोशिश होगी की मुख्य मुद्दों की एक फेहरिस्त हो उसके बाद राज्यों में उस संदेश को लेकर जाया जाए।”
बता दें कि तमिलाडू सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें ही खत्म किया जाना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। उदयनिधि स्टलिन के इस बयान को बीजेपी गठबंधन के साथ जोड़ रही है। बीजेपी लगातार इस मामले को लेकर विपक्ष पर हमलावर है।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…
India News (इंडिया न्यूज), Milkipur Election 2025: इस बार मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव काफी दिलचस्प…
India News (इंडिया न्यूज),Alwar Weather: अलवर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल शून्य रही। कहीं…