सबसे बड़े सूबे UP में फिर BJP तो पंजाब में ‘आप’ सरकार: एग्जिट पोल
उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में किसी को पूर्ण बहुमत नहीं: एग्जिट पोल
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में मतदान पूरा होने के बाद सभी की दिलचस्पी इस बात पर है कि इन पांचों राज्यों में सरकार किसकी बन रही है? इंडिया न्यूज-जन की बात एग्जिट पोल (INDIA NEWS JAN KI BAAT EXIT POLL) में अनुमान है कि यूपी (UTTAR PRADESH) में फिर से बीजेपी (BJP) की सरकार बन सकती है। 403 सीटों पर किए गए पोल में बीजेपी+ 222-260, एसपी+ (SP) 135-165, बीएसपी (BSP) 04-09, कांग्रेस (CONGRESS) 01-03 जबकि अन्य को 03-04 सीटें मिलती दिख रही हैं।
यानी एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जनता ने समाजवादी पार्टी को रिजेक्ट कर दिया और फिर से सत्ता की चाबी बीजेपी को दे रही है। वोट शेयर (VOTE SHARE) की बात करें तो बीजेपी+ को 40-42% सपा+ 34-36%, बीएसपी 13-16%, कांग्रेस 04-06% जबकि अन्य को 04-05% वोट जाता दिख रहा है।
उत्तराखंड (UTTARAKHAND) की बात करें तो इंडिया न्यूज-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक वहां बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है… 70 सीटों पर किए गए एग्जिट पोल में बीजेपी को 32-41, कांग्रेस को 27-35, आप को 00-01 सीट, बीएसपी को 00-01, जबकि अन्य को 00-03 सीटें मिलती दिख रही हैं।
वोट शेयर में बीजेपी को 39.2-42.6, कांग्रेस को 38.8-41.4, आप 06-09%, बीएसपी 03-05% और अन्य को 07-08% वोट मिलते नजर आए। यानी देवभूमि में कड़े मुकाबले के बीच बीजेपी की वापसी की संभावना दिख रही है।
वहीं पंजाब (PUNJAB) में भगवंत मान सीएम बन सकते हैं… इंडिया न्यूज-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बन रही है। 117 सीटों पर हुए पोल में आप को 60-84 सीटें मिल रही हैं। यानी कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य निकल सकता है।
सर्वे में कांग्रेस को 18-31, शिरोमणि अकाली दल को 12-19 जबकि बीजेपी+ 03-07 सीट मिलती दिख रही हैं। वोट शेयर में आप को 39-43%, कांग्रेस 23-26%, शिरोमणि अकाली दल 22-24.5%, बीजेपी+ 06-08% वोट जबकि अन्य 05-06% वोट मिलते दिख रहे हैं।
इंडिया न्यूज-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है और वहां कांटे की टक्कर है। यहां 40 सीटों पर किए गए एग्जिट पोल में बीजेपी को 13-19, कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन को 14-19, आप को 01-02 सीट, एमजीएफ (MGF) और टीएमसी (TMC) गठबंधन 03-05, जबकि अन्य को 01-03 सीटें मिलती दिख रही हैं।
वोट शेयर में बीजेपी को 31-33%, कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन को 29-31%, आप 13-16%, एमजीएफ और टीएमसी गठबंधन को 07-09% और अन्य को 14-20% वोट मिलते नजर आए।
मणिपुर की 60 सीटों पर भी इंडिया न्यूज-जन की बात ने एग्जिट पोल किया। जिसमें पाया गया कि वहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी तो है लेकिन उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है। एग्जिट पोल में बीजेपी को 23-28, कांग्रेस को 10-14, NPP को 07-08, NPF को 05-08, JDU 05-07 जबकि IND को 02-03 सीटें मिलती दिख रही हैं। वोट शेयर में बीजेपी को 34-38%, कांग्रेस को 26-30%, NPP को 06-07%, NPF को 08-09%, JDU 07-09%, IND 06-08%, जबकि अन्य को 05-07% वोट मिलते नजर आ रहे हैं ।
Read More : INDIA NEWS-JAN KI BAAT OPINION POLL PUNJAB 2022 ELECTION पंजाब में कांग्रेस की कलह का फायदा आप को
Read More : INDIA NEWS-JAN KI BAAT OPINION POLL UP जाट बंटे, यूपी में बीजेपी को लीड: सर्वे
Read More : Uttar Pradesh opinion poll survey 2022 यूपी में फिर खिलेगा कमल- सर्वे
Boxing Day Test History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने…
Meaning of dreams about having Physical Relation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शारीरिक संबंध…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: नए साल से पहले देशभर के मौसम में…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसान प्रदर्शन…
लगातार धमकियों से फैली दहशत India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के स्कूलों को पिछले…