Hindi News / Indianews / India News Manch 2023 Jyotiraditya Scindias Big Statement On The Post Of Cm On India News Manch Know What He Said

India News Manch 2023: इंडिया न्यूज मंच पर सीएम पद पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

India News (इंडिया न्यूज),India News Manch 2023 LIVE Day-2: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। बीते कल यानि बुधवार 13 दिसंबर से शुरु हुए इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),India News Manch 2023 LIVE Day-2: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। बीते कल यानि बुधवार 13 दिसंबर से शुरु हुए इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। बता दें कि ये तीन दिवसीय कार्यक्रम 15 दिसंबर (शुक्रवार), 2023 तक चलेगा। आज बीजेपी के कदावर नेताओं में एक ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने इंडिया न्यूज के द्वारा किए गए सवालों का खुलकर जबाव दिया।

कुर्सी के मोह में हमारा परिवार कभी नहीं रहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया 

खुद के सीएम न बनने के सवालों पर योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि कुसी के मोह में हमारा परिवार कभी नहीं रहा। मैं हमेशा इस दौर से खुद को दुर रखा। और उन्होंने कहा कि मैं अपने काम पर लगा हूं और मुझे जो पार्टी के तरफ से जो जिम्मेदारी मिली है, मैं निभा रहा हूं।

सड़कें चलने के लिए होती हैं…उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए, CM Yogi ने दिया ऐसा बयान; सुन दंग रह गए दुनिया भर के मुसलमान

Jyotiraditya Scindia

यह भी पढ़ेंः- India News Manch 2023: INDIA गठबंधन का क्यों हुआ गठन, इंडिया न्यूज मंच पर अखिलेश यादव ने बताए कारण

उन्होंने आगे कहा कि मुझे जो कैंपेन की जिम्मेदारी दी, उसे मैंने पूरा किया। सीएम फेस पर अपने नाक के चर्चे पर सिंधिया ने अपने परिवार के खून का हवाला देते हुए कहा कि कुर्सी के दौर और मोह में हमारा परिवार कभी नहीं रहा।

नागरिक उद्दययन मंत्रालय के बारे में बोले सिंधिया

योतिरादित्‍य सिंधिया ने नागरिक उद्दययन मंत्रालय के बारे में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो संभव हो पा रहा है, हमारे देश में 65 वर्षों में 74 एयरपोर्ट थे। आज 9 वर्षों के कार्यकाल में 149 की संख्या पर उन्हें ले गए हैं। और आने वाले 5 वर्षों में उन संख्या को 200 के पार ले जाएंगे ये हमारा वादा है।

कांग्रेस के लगाए आरोप पर बोले सिंधिया 

कांग्रेस के गद्दार वाले आरोप पर सिंधिया ने हमला करते हुए कहा कि मुझे कोई जवाब देने की जरुरत नहीं, पिछले तीन सालों से मैने गालियां खाई है। मैने कहा था जवाब मिलेगा उन्हें जनता के मुंह से जवाब मिलेगा जबकि साल 2020 के चुनाव में जनता ने वोट से इन्हें जवाब दिया।

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

India News Manch 2023India News Manch 2023 Live
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue