India News ( इंडिया न्यूज़ ), India On Pakistan: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर पाकिस्तान ने सयुंक्त राष्ट्र संघ (UN) में कश्मीर को लेकर राग अलापने का काम किया है। बता दें कि पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र दूत मुनीर अकरम ने अपनी एक टिप्पणी में कश्मीर का संदर्भ दिया।

उन्होंने कहा कि आए दिन बैठकों में चर्चा के एजेंडे और विषय की परवाह किए बिना पाकिस्तान लगातार संयुक्त राष्ट्र (UN) के विभिन्न मंचों पर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाता रहा है, लेकिन कोई भी ध्यानाकर्षण हासिल करने में विफल रहता है।

भारत ने दिया जवाब

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की मीटिंग के दौरान पाकिस्तान के किए कश्मीर के अनुचित संदर्भ पर यूएन में भारत के स्थायी मिशन में दूत आर. मधुसूदन ने इस जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरे देश के खिलाफ एक स्थायी प्रतिनिधि की पहले की गई अनुचित और आदतन टिप्पणियों को खारिज करने में मुझे कुछ सेकंड से ज्यादा समय नहीं लगेगा और मैं यहां प्रतिक्रिया देकर उन्हें सम्मानित नहीं करूंगा।

कश्मिर पर भारत की पाकिस्तान को सलाह

कश्मिर को लेकर भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर लगातार कहता रहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना उसका आंतरिक मामला है। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान को वास्तविकता को स्वीकार करने और भारत विरोधी सभी दुष्प्रचार बंद करने की भी सलाह दी।

Also Read: