Hindi News / Indianews / India Pakistan Ties India Hits Back Pakistan Foreign Minister Ishaq Dar Comments On India Pakistan Relations Explained True Meaning Of T

भारत को अकड़ दिखा रहा था पाकिस्तान, भारत ने टी का मतलब समझाकर मिट्टी में मिला दिया गुरूर

India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के साथ बिगड़ते रिश्तों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा- कोई भी रिश्ता एकतरफा नहीं हो सकता। बेहतर रिश्तों के लिए हमेशा दो लोगों की जरूरत होती है। उन्होंने इसे टी फॉर टैंगो रिलेशन बताया।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan Ties: पाकिस्तान किसी भी मुसीबत में क्यों न घिरा हो लेकिन वो भारत को अपनी ताकत दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ता। एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के साथ बिगड़ते रिश्तों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा- कोई भी रिश्ता एकतरफा नहीं हो सकता। बेहतर रिश्तों के लिए हमेशा दो लोगों की जरूरत होती है। उन्होंने इसे टी फॉर टैंगो रिलेशन बताया। उनके इस बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कुछ इस अंदाज में जवाब दिया कि अब इशाक डार ऐसा कभी नहीं कहेंगे। विदेश मंत्रालय ने उन्हें टी का सही मतलब समझाया।

बातचीत की कोई गुंजाईश नहीं 

जब विदेश मंत्रालय से इशाक डार के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने सीधे तौर पर पाकिस्तान से दोस्ती न करने की वजह बताई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, जहां तक ​​पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान की बात है तो उन्होंने टैंगो शब्द का इस्तेमाल किया। इसमें टी शब्द का सही मतलब टैंगो नहीं बल्कि आतंकवाद है। भारत सालों से कहता आ रहा है कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते एक ही शर्त पर सुधर सकते हैं, जब वह आतंकवाद छोड़ देगा। इससे पहले किसी भी तरह की बातचीत की गुंजाइश नहीं है।

प्रेमिका ने प्रेमी को फ्रूटी में मिलाकर पिलाया.. फिर 2 जगह नस में किया.. जानें होटल से बाहर निकल क्यों कर दिया ये हाल

कुछ छुपा रहे हैं जस्टिस यशवंत वर्मा! दिल्ली पुलिस को घर पहुंचकर क्यों सील करना पड़ा ‘सबसे बड़ा सबूत’?

India Pakistan Ties

क्यों बिगड़े भारत और पाकिस्तान के रिश्ते

पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकी भेजकर परेशानी खड़ी करता था। भारत इससे जूझ रहा था, तभी पुलवामा हमला हुआ। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर भारी बम गिराए। इससे रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए। जब ​​भारत ने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया तो पाकिस्तान बौखला गया। खूब बयानबाजी हुई। इससे रिश्ते रसातल में चले गए। भारत ने पाकिस्तान से कूटनीतिक रिश्ते भी कम कर दिए।

भारत कर रहा था मालदीव सरकार गिराने की साजिश, दिए थे 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर! अमेरिकी रिपोर्ट देख आगबबूला हुआ विदेश मंत्रालय

Tags:

India pakistan tiesIndia response on pakistanS. Jaishankar.what is meaning of T
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue