Hindi News / Indianews / India Population Will Cross 152 Crores In 2036 Know What Will Be The Population Of India

2036 तक होगा जनसंख्या विस्फोट, जानें कितनी होगी भारत की पॉपुलेशन

भारत देश की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में चिंता का विषय यह है कि यह आबादी आने वाले साल में और कितनी बढ़ सकती है।

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), India Population: भारत देश की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में चिंता का विषय यह है कि यह आबादी आने वाले साल में और कितनी बढ़ सकती है। वहीं बात करें तो ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि साल 2036 तक भारत की आबादी 152 करोड़ को पार कर जाएगी और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बनी रहेगी।

बता दे कि इस आंकड़े को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किया गया। जिसमें भारत में महिला एवं पुरुष की रिपोर्ट को भी देखा गया। इस रिपोर्ट में देश की आबादी के साथ सेक्स रेश्यो और देश में आने वाले समय पर महिलाओं की आबादी पर भी नजर डाली गई, रिपोर्ट में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिलाओं की भागीदारी स्टार्टअप की प्रति बढ़ती नजर आ रही है।

सुप्रीम कोर्ट का अपोलो अस्पताल को कड़ा आदेश, ‘गरीबों का मुफ्त इलाज करो, नहीं तो…

India Population

  • 2036 तक कितनी हो जाएगी जनसंख्या
  • मतदान में होगा महिलाओं का अधिक योगदान

राम या रावण किस का राज्य था ज्यादा खूबसूरत? इस विशेषता के कारण होती थी वाहवाही

लिंगानुपात में होगा सुधार India Population

रिपोर्ट के माध्यम से बताया कि भारत में लिंग अनुपात 2011 के प्रति 1000 पुरुषों पर जहां 943 महिलाएं हैं। वह 2036 तक बढ़ कर 1000 पुरुषों पर 952 महिलाएं होने की उम्मीद लगाई जा रही है। यह आंकड़ा सकारात्मक देखा गया है, रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि 2036 तक महिलाओं की आबादी 0.3% से बढ़कर 48.8% तक हो जाएगी। जो की 2011 की जनगणना में महिलाओं की आबादी 48.5% थी। India Population

अगर आंखों में हो ऐसी हरकत तो मिलने वाला है बुरा संकेत, इस चीज से पहले ही हो जाएं सावधान

मतदान में भी होगी महिलाओं की भागीदारी

राजनीतिक नजरीए से देखा जाए तो 15वीं आम चुनाव 1999 तक 60% से भी कम महिलाएं थी, जो मतदान करती थी। उसी के ऊपर पुरुषों की मतदान के प्रतिशत को देखा जाए तो वह महिलाओं से 8% ज्यादा था। लेकिन 2014 के चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़कर 65.6% हुई और 2019 के चुनाव में यह बढ़कर 67.2% हो गई। India Population

Vande Bharat: रेलवे ने 100 वंदे भारत ट्रेन का ऑर्डर किया कैंसिल, जानें अब किसे मिलेगा 30 हजार करोड़ रुपये का टेंडर

Tags:

India newsINDIA NEWS NATIONALindia populationindianewslatest india newsnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue