Hindi News / Indianews / India To Make Stealth Fighter Jets First Time Amca Fifth Generation Aircraft After America Russia China Aero India Defense Project Details

भारत में पहली बार तैयार होगा 'उड़ने वाला शैतान', अंधे हो जाएंगे चीन-पाकिस्तान, अभी तक सिर्फ 3 देशों के पास है ये 'सीक्रेट'

India में अब ऐसा हथियार बनने वाला है, जो पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मन को अंधा करके मिशन पूरी करके निकल जाएगा। ये हथियार सिर्फ 3 देशों के पास ही है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), India Stealth Fighter Jets: इन दिनों दुनिया भर में कई देश जंग से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ युद्ध की कगार पर हैं। ऐसे में हर कोई मॉर्डन हथियारों के साथ आत्मरक्षा की तैयारी पूरी रखना चाहता है। इसी क्रम में भारत ने अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया और हथियारों के जखीरे में ऐसा अस्त्र शामिल करने जा रहा है जो पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मनी नजर रखने वाले देशों को अंधा बना देगा। इस हथियार में ऐसा क्या खास होगा और इसे लेकर क्या तैयारी चल रही है, आगे जानें इसके बारे में सारी डिटेल।

ये हथियार है ‘स्टेल्थ फाइटर जेट्स’, जो भारत पहली बार बनाने में जुट गया है। इस जंगी विमान में स्टील्थ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो किसी भी देश की रडार में इसे डिटेक्ट होने से बचाएगा। इस हथियार को बनाने में अभी 3 से 4 साल लग सकते हैं। भारत में बनने वाले पांचवीं पीढ़ी के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) का मॉडल एयरो इंडिया के इंडिया पवेलियन में प्रदर्शित किया गया है। अभी तक सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास ही ऐसे स्टील्थ हथियार हैं और अब भारत भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

कुछ छुपा रहे हैं जस्टिस यशवंत वर्मा! दिल्ली पुलिस को घर पहुंचकर क्यों सील करना पड़ा ‘सबसे बड़ा सबूत’?

India Stealth Fighter Jets: भारत के फाइटर जेट्स

Musk की दोस्ती की वजह से Trump कैंसल कर रहे हैं अरबों डॉलर का’आर्टेमिस मिशन’, चांद नहीं बल्कि इस ग्रह पर जाने का बनाया जा रहा है प्लान

इस तरह के विमानों में ऐसी धातुएं और कैमिकल्स के इस्तेमाल होते हैं जिसे रेडियो डिटेक्शन एंड रेंजिंग (RADAR) सिस्टम देख नहीं पाता। इस तकनीकि को ‘रडार-अब्जॉर्बेंट मैटिरियल्स (RAMs)’ कहते हैं, जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों को सोखकर खुद को अदृश्य बना देता है। इसका इस्तेमाल फाइटर जेट्स के अलावा पानी के जहाजों, पनडुब्बियों और मिसाइलों को बनाने में होता है।

अमेरिका के चिढ़े मुंह का PM Modi के ‘दूत’ ने खोज लिया इलाज, दिखाई ऐसी ताकत…सदमे में आ जाएंगे ट्रंप?

Tags:

India Fighter Jet
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue