India News (इंडिया न्यूज), India Stealth Fighter Jets: इन दिनों दुनिया भर में कई देश जंग से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ युद्ध की कगार पर हैं। ऐसे में हर कोई मॉर्डन हथियारों के साथ आत्मरक्षा की तैयारी पूरी रखना चाहता है। इसी क्रम में भारत ने अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया और हथियारों के जखीरे में ऐसा अस्त्र शामिल करने जा रहा है जो पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मनी नजर रखने वाले देशों को अंधा बना देगा। इस हथियार में ऐसा क्या खास होगा और इसे लेकर क्या तैयारी चल रही है, आगे जानें इसके बारे में सारी डिटेल।
ये हथियार है ‘स्टेल्थ फाइटर जेट्स’, जो भारत पहली बार बनाने में जुट गया है। इस जंगी विमान में स्टील्थ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो किसी भी देश की रडार में इसे डिटेक्ट होने से बचाएगा। इस हथियार को बनाने में अभी 3 से 4 साल लग सकते हैं। भारत में बनने वाले पांचवीं पीढ़ी के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) का मॉडल एयरो इंडिया के इंडिया पवेलियन में प्रदर्शित किया गया है। अभी तक सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास ही ऐसे स्टील्थ हथियार हैं और अब भारत भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगा।
India Stealth Fighter Jets: भारत के फाइटर जेट्स
इस तरह के विमानों में ऐसी धातुएं और कैमिकल्स के इस्तेमाल होते हैं जिसे रेडियो डिटेक्शन एंड रेंजिंग (RADAR) सिस्टम देख नहीं पाता। इस तकनीकि को ‘रडार-अब्जॉर्बेंट मैटिरियल्स (RAMs)’ कहते हैं, जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों को सोखकर खुद को अदृश्य बना देता है। इसका इस्तेमाल फाइटर जेट्स के अलावा पानी के जहाजों, पनडुब्बियों और मिसाइलों को बनाने में होता है।
अमेरिका के चिढ़े मुंह का PM Modi के ‘दूत’ ने खोज लिया इलाज, दिखाई ऐसी ताकत…सदमे में आ जाएंगे ट्रंप?