India News (इंडिया न्यूज़), India Vs Australia Final: किसी भी खेल में हार और जीत स्वाभिक है। कोई टीम हारती है तो किसी के नसीब में जीत रहती है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को हुए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस फाइनल मुकाबले को देखने कई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे। भारत की ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पीएम मोदी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात करने ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे। जहां पीएम ने खिलाड़ियों से बाद की और उनका हौसला बढ़ाया।
ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी निराश दिखे। कई खिलाड़ियों के कंधे हार की वजह से झुक चुके थे तो कुछ की आंखों में आंसू थे, कप्तान रोहित शर्मा के आंखों में आंसू आ गए। ऐसे में पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम पहुंची, तो पीएम मोदी निराशा में डूबे भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मिलने वहां पहुंचे। उन्होंने पूरी टीम से मुलाकात की और उसका हौसला बढ़ाया।
पीएम मोदी का टीम इंडिया के खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम में मुलाकात की और रोहित और विराट कोहली से मिले। उन्हें रोहित से कहते हुए सुना जा सकता है, ‘आप लोग 10 मैच जीतकर यहां तक आए हैं। ये तो (मैच में हार) होता रहता है। उन्होंने कहा कि मुस्कुराइ भाई देश आप लोगों को देख रहा है। पीएम मोदी इस दौरान रोहित और विराट के कंधे को थपथपा भी रहे हैं।
गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में1 भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत के इस हार ने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…