नागपुर।(Border-Gavaskar Trophy 2023)ऑस्ट्रेलिया कप्तान पेट कमिंस और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दोनों ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2017 में जब आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज खेली थी। उस समय रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए कुल 25 विकेट चटकाए थे। कंगारू टीम इस बात को भलीभांति जानती है कि उसके लिए इस टेस्ट सीरीज में भारतीय फिरकी गेंदबाज रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन सबसे बड़ा खतरा साबित होने वाले हैं। भारतीय पिचों पर इन दोनों ही स्पिन गेंदबाजों को खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सबसे ज्यादा खतरा रवींद्र जडेजा साबित होने वाले हैं। इसी को देखते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉट्सन ने कंगारू टीम के खिलाड़ियों को खासकर दाएं हाथ के बल्लेबाजों को जडेजा की गेंदबाजी का सामना कैसे किया जाए? टिप्स देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शेन वॉटसन के मुताबिक, जडेजा अपनी गेंदबाजी के दौरान विकेट पर सबसे ज्यादा अटैक करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में दाएं हाथ के बल्लेबाजों को उनकी गेंदों को खेलना थोड़ा मुश्किल होता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास इस समय मार्नश लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के रूप में दो शानदार दाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। वहीं स्टीव स्मिथ ने तो पिछली बार भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में 499 रन भी बनाए थे।
पूर्व दिग्ग्ज वॉटसन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में बताया कि रवींद्र जडेजा का सामना करने के दौरान यदि उनकी गेंद ज्यादा नहीं घूम रही है तो बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो जाता है क्योंकि वह गेंद को तेज गति के साथ फेंकने के लिए जाने जाते हैं लेकिन यदि पिच से उन्हें थोड़ी बहुत मदद मिलती है तो वह बिल्कुल ही एक अलग गेंदबाज साबित होते हैं। वॉट्सन ने आगे कहा कि जडेजा की गेंदों के विरूद्ध एक बल्लेबाज होने के नाते आपको शुरू से ही बचने की नहीं बल्कि रन बनाने की कोशिश भी करनी चाहिए।
आपको यहां बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के हिसाब से दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। अगर भारत इस सीरीज को बड़े अंतर से जीतता है तो वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगा और इसके लिए भारत का टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक का चलना जरूरी है। फिर चाहे वो खुद कप्तान रोहित हों, किंग कोहली हों या न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले गिल हों। इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों को भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
IND: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…