संबंधित खबरें
MahaKumbh:महाकुंभ में जाना हुआ महंगा, अचानक सात गुना बढ़ गए टिकटों के दाम, कीमत सुन उड़ जाएगी होश
Viral Video: ट्रेन के टॉयलेट में चाय वाले ने किया ऐसा काम, देख लोगो ने कहा-चाय पीना छोड़ दूंगा
Pushpak Express Train Accident: कैसे काम करता है रेलवे का रेस्क्यू सिस्टम? हादसे वाली जगह पर तुरंत कैसे पहुंच जाता है बचाव दल?
मुगलकाल का सबसे अय्याश बादशाह, जो अपने हरम में रखता था किन्नर, मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली बूटियां खाकर करता था ऐसा काम…
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
चारों तरफ मौत की चीखें…अधकटी लाशें, जलगांव में ट्रेन से कूदने वालों का हुआ ऐसा हाल, सामने आया खौफनाक वीडियो
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
India Won U19 World Cup Final : अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 189 पर सिमट गई थी। भारत की तरफ से राज बावा ने 5 विकेट लिए। वहीं रवि कुमार ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया। 1 विकेट कौशल तांबे के नाम रहा। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स रेव ने सर्वाधिक 95 रन बनाए। वहीं जेम्स सेल्स 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
भारत की तरफ से शेख रशीद ने शानदार 50 रन बनाए। कप्तान यश धुल 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हरनूर सिंह ने 21 रन बनाए। कप्तान यश धुल और रशीद के आउट होने के बाद राज बावा और निशांत संधू ने पारी को संभाला और भारतयी टीम को जीत दिलवाई। निशांत सिंधु ने 50 और राज बावा ने 35 रन बनाए।
2022 अंडर-19 विश्व कप का फाइनल जीतते ही भारतीय टीम ने 5 बार ट्रॉफी अपने नाम करने का कारनामा किया। अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भी सबसे ज्यादा बार भारतीय टीम ही पहुंची है। भारतीय टीम 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 और 2022 के फाइनल में पहुंची है। जिसमें से भारत ने अभी तक 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 का वर्ल्ड कप जीतकर 5 बार ये ट्रॉफी जीती हुई है।
आस्ट्रेलिया में राउंड-रॉबिन प्रारूप में हुए विश्व कप में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। भारत और इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के दूसरे मैच में एक दूसरे के साथ खेले थे। माइक एथरटन की अगुवाई में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान एथरटन ने 80 और सलामी बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश ने 46 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ क्रिस लुईस ही 12 रन बना पाए।
इन पारियों की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 172/8 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान मायलवाहनन सेंथिलनाथन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन कप्तान ने टीम को मैच में बनाए रखा। यह मुकाबला रोमांचक साबित हुआ और भारतीय टीम ने दो गेंद और दो विकेट शेष रहते जीत दर्ज की।
भारत के कप्तान मोहम्मद कैफ ने सुपर लीग प्रतियोगिता में पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना और उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके इंग्लैंड को 182/9 पर रोक दिया। गैरी प्रैट ने 56 रन बनाए जबकि माइकल कारबेरी ने 36 रन बनाए। भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों – रवनीत रिकी (68) और मनीष शर्मा (86 *) के अर्धशतकों के साथ 42.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
टूर्नामेंट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत में से एक 2006 के संस्करण के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी। कोलंबो में कप्तान रविकांत शुक्ला ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चेतेश्वर पुजारा 146 गेंदों पर 129 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 72 गेंद पर 59 रन बनाए। भारत ने इंग्लैंड को 292/4 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। इसके बाद अबू नेचिम ने छह ओवर में चार विकेट लेकर इंग्लैंड को 20.1 ओवर में 58 रन पर समेट दिया।
क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ और कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इकबाल अब्दुल्ला (3/29) के नेतृत्व में एक मजबूत गेंदबाजी प्रयास ने इंग्लैंड को 46 ओवरों में 146 रन पर आउट कर दिया। भारत के सलामी बल्लेबाज तरुवर कोहली ने नाबाद 63 रनों की पारी खेलकर 39.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा किया।
भारत और इंग्लैंड को एक ही समूह में रखा गया था। दोनों लाइन-अप में जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल सहित भविष्य के सितारे शामिल थे। आलराउंडर स्टोक्स की 88 गेंदों में शतकीय पारी से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी 246/8 रन बनाए। मध्य क्रम के फेल होने से भारतीय पारी बिखर गई। डेविड पायने ने 3/40 का शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने यह मैच 31 रन से जीत लिया।
टीमें 2010 के संस्करण में दो बार भिड़ीं – पांचवें स्थान के प्लेआफ सेमीफाइनल के लिए दूसरी बार। इंग्लैंड के कप्तान अजीम रफीक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बटलर ने सर्वाधिक 78 रन बनाए लेकिन कप्तान अशोक मेनारिया के 4/35 के प्रदर्शन से इंग्लैंड की टीम 49.2 ओवर में 176 रन पर आउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज अक्षत रेड्डी मात्र छह रनों से शतक जड़ने से चूक गए। भारत ने 36.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना लेकिन 111 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। दीपक हुड्डा (68) और सरफराज खान (52*) के अर्धशतकों की मदद से टीम 221/8 का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। इंग्लैंड ने 11 ओवर के भीतर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन बेन डकेट (61) और एड बर्नार्ड ने उन्हें टीम को मैच में बनाए रखा। कुलदीप यादव ने तीन विकेट लेकर मुकाबले को भारत की तरफ लाने की कोशिश की। उसके बावजूद भी इंग्लैंड ने 49.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
Read More : U19 World Cup Final IND vs ENG Score After 15 Overs: 15 ओवर के बाद लड़खड़ाई इंग्लैंड की टीम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.