Hindi News / Indianews / Indian Air Force Salary From Flying Officer To Air Chief Marshal Who Gets How Much Salary In The Indian Air Force Know The Details608143

फ्लाइंग ऑफिसर से एयर चीफ मार्शल तक, भारतीय वायु सेना में किसे कितनी सैलरी मिलती है? जानें डिटेल्स

Indian Air Force Salary: भारतीय वायुसेना में भर्ती होना देश के युवाओं के लिए न सिर्फ मातृभूमि की सेवा करने का मौका है, बल्कि इससे उन्हें शानदार वेतन और भत्ते भी मिलते हैं।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Indian Air Force Salary: भारतीय वायुसेना में भर्ती होना देश के युवाओं के लिए न सिर्फ मातृभूमि की सेवा करने का मौका है, बल्कि इससे उन्हें शानदार वेतन और भत्ते भी मिलते हैं। वायुसेना में भर्ती होने के बाद ऑफिसर रैंक से लेकर कई तरह के भत्ते और सुविधाओं का लाभ मिलता है, जिससे उनकी सैलरी आकर्षक हो जाती है। भारतीय वायुसेना की वेबसाइट के मुताबिक, ट्रेनिंग पीरियड के दौरान ऑफिसर रैंक पर भर्ती होते ही 56100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता है। जो ट्रेनिंग के आखिरी एक साल में मिलता है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर कमीशन मिलने पर वेतनमान 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक होता है।

मिलते हैं कई तरह के खास भत्ते

बता दें कि, वायुसेना में कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं। इनमें प्रमुख हैं परिवहन भत्ता, मकान किराया भत्ता, बच्चों की शिक्षा भत्ता आदि। साथ ही तैनाती के स्थान और ड्यूटी की प्रकृति के आधार पर विशेष भत्ते भी दिए जाते हैं। जैसे उड़ान भत्ता, तकनीकी भत्ता, फील्ड एरिया भत्ता, पहाड़ी क्षेत्र भत्ता, विशेष बल भत्ता, सियाचिन भत्ता और कई अन्य विशेष भत्ते। उड़ान और तकनीकी शाखा के नवनियुक्त अधिकारियों को इन भत्तों का विशेष लाभ मिलता है। इसके अलावा वेतन और भत्तों के अलावा वायुसेना में अधिकारियों को 15,500 रुपये प्रति माह का सैन्य सेवा वेतन भी दिया जाता है। जो उड़ान अधिकारी से लेकर एयर कमोडोर रैंक तक के अधिकारियों को दिया जाता है।

फ्लाइंग ऑफिसर से एयर चीफ मार्शल तक, भारतीय वायु सेना में किसे कितनी सैलरी मिलती है? जानें डिटेल्स

Indian Air Force Salary: फ्लाइंग ऑफिसर से एयर चीफ मार्शल तक, भारतीय वायु सेना में किसे कितनी सैलरी मिलती है?

पहले सत्ता और अब अरविंद केजरीवाल के हाथ से गई ये बेसकीमती चीज, दिल्ली में आतिशी ने कर दिया यह खेल!

सबसे अधिक सैलरी किसे मिलता है?

भारतीय वायुसेना के वेतन ढांचे के अनुसार, एक फ्लाइंग ऑफिसर को 56,100 से 1,10,700 रुपये, एक फ्लाइंग लेफ्टिनेंट को 61,300 से 1,20,900 रुपये और एक स्क्वाड्रन लीडर को 69,400 से 1,36,900 रुपये तक वेतन मिलता है। एयर चीफ मार्शल जैसे उच्च पदों पर 2,50,000 रुपये मासिक वेतन मिलता है। वहीं अगर आपमें भी देश सेवा का जज्बा है, तो भारतीय वायुसेना आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। इसके अलावा आप भारतीय नौसेना या भारतीय सेना में नौकरी पाकर भी देश की रक्षा में अपना अहम योगदान दे सकते हैं।

PM Modi In US: अमेरिका ने भारत को सौंपी सैकड़ों प्राचीन भारतीय वस्तुएं, PM मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को यूं जताया आभार

Tags:

IAFIndian Air Forceindian airforceindianewslatest india newsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT