संबंधित खबरें
‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
अटल बिहारी वाजपेयी का लोहा मानते थे पंडित नेहरू, धुर विरोधी को घोषित कर दिया था प्रधानमंत्री, दिल जीत लेगी उस दौर की राजनीति
अंतरिक्ष में ISRO की ऐतिहासिक छलांग, मुंह ताकेंगे अमेरिका, चीन और रूस, PAK की छाती पर भी लोटेगा सांप
मैं अविवाहित पर कुंआरा नहीं हूं…, कौन थी वो खूबसूरत आंखों वाली लड़की जिसके प्यार में दिवाने थे वाजपेयी, जानें कैसे हुआ एक महान प्रेम कहानी का अंत
कितना कमाती थी Atul Subhash की पत्नी? होश उड़ा देंगी निकिता सिंघानिया की काली करतूतें, केस में आया नया मोड़
योगेश कुमार सोनी, इंडिया न्यूज:
बीते दिनों राजस्थान में भारतीय सेना के एक जवान को महत्वपूर्ण सैन्य सूचनाएं लीक करने के आरोप में जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट्स पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। दरअसल मामला यह है कि भारतीय सेना के एक रेजीमेंट में जोधपुर में कार्यरत प्रदीप कुमार तमाम अहम जानकारियां इंटरनेट मीडिया के जरिए पाक की खुफिया एजेंसियों को दे रहा था। यह जानकारियां पाक एजेंट महिला के साथ को दी जा रही थी।
अधिक पड़ताल करने पर प्रदीप के पीआईओ के निरंतर संपर्क में होने की भी पुष्टि हुई। सीआईडी इंटेलीजेंस जयपुर प्रदीप पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी और इस दौरान सामने यह आया कि प्रदीप पाक एजेंट से इंटरनेट के माध्यम से लगातार संपर्क में है व जानकारी साझा कर रहा है। इस मामले पर सैन्यकर्मी पर कार्रवाई करते हुए 18 मई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि ऐसा पहली बार नही हुआ, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।
कुछ समय पहले भी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अनिका चोपड़ा नाम की एक महिला भारतीय सेना के कई जवानों को अपनी अदाओं का दीवाना बनाकर खुफिया जानकारी ली थी। अनिका चोपड़ा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ की एजेंट थी, जो जवानों को हनीट्रैप का शिकार बनाती थी। यह महिला इससे पहले भी कई अन्य भारतीय सेना से जुड़े युवाओं को भी अपने जाल में फंसा चुकी थी।
उसने नारनौल के गांव बसई भारतीय सेना के जवान रविंद्र यादव के अलावा कई जवानों को हनीट्रैप में फंसा कर अहम जानकारी प्राप्त करी थी। यह इसका असली नाम नही था उसका नाम रुबिका शेख था और यह महिला है और पाकिस्तान के लिए काम करती है।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ हर समय इस ताक में रहती है कि वह हनीट्रैप के जरिये भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना से जुड़े लोगों को फंसाए। इसके लिए उसने हनीट्रैप का ऐसा जाल बुना है कि अब तक दर्जन भर सेना के लोग फंस चुके हैं।आइएसआइ द्वारा ट्रेंड की गई लड़कियां भारतीय सैन्य अफसरों-सैनिकों को हनीट्रैप में फंसाती हैं और फिर मीठी-मीठी बातें कर उनसे गोपनीय जानकारियां हासिल कर लेती हैं।
पिछले लगभग 8 साल के दौरान हनीट्रैप पर नजर डालें तो जाहिर होता है कि सोशल मीडिया के जरिए सेना से जुड़े लोगों को फंसाया जाता है। कई दफा दुश्मन देश के लोग युवती की आवाज में बात करके भी जानकारी ले लेते हैं। ज्यादातर मामले में पाया गया है कि फोन पर या सोशल मीडिया पर चैट कर रही युवती खुद को विदेशी महिला बताती है।
ज्ञात हो 2020 में जनवरी में ही सोशल मीडिया पर हनी ट्रैप में फंसने के बाद पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई को गोपनीय सूचनाएं देने के मामले में एक जवान को गिरफ्तार किया गया था। सोमबीर नाम के इस जवान को राजस्थान के जैसलमेर जिले में तैनात किया गया था। वह फेसबुक पर रोजाना अनिका चोपड़ा नाम की प्रोफाइल से बातचीत करता था, जिसका संचालन आई एस आई कर रही थी। जवान ने अपनी यूनिट और उसके मूवमेंट के बारे में जानकारी दी थी।
इससे पहले सेना की तैयारी कर रहे रोहतक के गौरव को अपने जाल में फंसा चुकी है। पुलिस ने छानबीन की तो सामने आया कि हिंदू लड़कियों का नाम रखकर पाकिस्तानी जासूस आइएसआइ की एजेंट है। जो सेना के जवानों को अपनी अदाओं के जाल में फंसाकर खुफिया जानकारी लेती है। रोहतक का गौरव भारतीय सेना में तो नहीं था, लेकिन उसने सेना के लोगों की फोटो और सेना की भर्तियों की फोटो फेसबुक पर वायरल की थी। उसने विदेशी एजेंट को किस तरह से भर्ती होती है, किस तरह से क्या पैमाने हैं और भारतीय सेना का केंद्र कहां पर है, संबंधित जानकारी दी थी।
दूसरा मामला जैसलमेर का है। राजस्थान पुलिस ने जब आरोपित सेना के जवान से पूछताछ की थी तो उसने भी बताया कि अनिका चोपड़ा नामक महिला से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। फिर वह वाट्सएप पर नंबर के जरिए जानकारी शेयर की। अब रवींद्र अनिका चोपड़ा का तीसरा शिकार बना है।
पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में तैनात एयरमेन सुनील कुमार को एक महिला को गोपनीय जानकारियां ई-मेल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। सुनील कुमार पैसों के एवज में मीना रैना नाम के एक अकाउंट पर जानकारियां भेज रहा था। पठानकोट एयरबेस की साइबर टीम सुनील कुमार पर लगातार नज़र रखे हुए थी।
कुछ साल पहले सिकंदराबाद में तैनात भारतीय सेना के जवान नायब सूबेदार पाटन कुमार पोद्दार पाकिस्तान की एक महिला जासूस के जाल में फंस गया और लंबे समय तक सेना के अहम राज बताता रहा था। जानकारियों के एवज में महिला पाटन कुमार को पैसों के अलावा अपनी न्यूड तस्वीरें और वीडियो भेज रही थी, इतना ही नहीं इसके साथ ही पाटन कुमार को लंदन घुमाने का वायदा भी किया गया था।
इसके अलावा भी तमाम ऐसे किस्से हैं। यह आम व्यक्ति के लिए तो समझ में आते हैं लेकिन दुख तब होता है जब ऐसी घटनाएं के शिकार देश के मजबूत पिलर हो रहे हैं। इन लोगों के ऊपर देश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। चंद रुपयों व सेक्स के लालच में इस तरह की हरकत बेहद शर्मनाक है। ज्ञात हो कि पिछले पांच सालों में सरकार ने सेना के सम्मान के लिए आम जनता के दिल में नया तरीके भी दिए हैं। जब भी किसी भी सेना के लोग निकलते हैं तो तालियां बजाकर उनका स्वागत किया जाने लगा।
रेल, बस व अन्य भी जगह इनको बैठने के लिए सबसे पहले सीट ऑफर की जाती है। इन सब बातों का बताने का अर्थ सिर्फ यही है कि इनके कार्य व देश की संभालने की जिम्मेदारी के बदले हम उनको यह प्यार और सम्मान दे रहे हैं। यदि वो देश की सुरक्षा ऐसी वजहों से लीक करने लगेंगे तो हमारा विश्वास टूट जाएगा। हांलाकि यह काम एक या दो लोग ही करते हैं लेकिन सवालिया निशान सभी पर उठता है जो शायद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
कानून के तहत भारत की किसी भी सेना के कर्मचारी को सोशल मीडिया पर रहने की अनुमति नही दी गई है। भारतीय सेना के जवानों के हर गतिविधि का ध्यान एजेंसियों रखती हैं तभी यह लोग पकड़े भी गए। लेकिन कई बारी चूक हो सकती है जिसकी खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ सकता है। हम आम लोगों की जिंदगी में रोजाना ऐसे उदाहरण देखते हैं कि सोशल मीडिया पर दोस्ती करके पैसा लूट लिया या शादी का झांसा देकर या किसी अन्य मामलों में फसाकर कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही है।
सेना के जवानों को ऐसी घटनाओं से बचना होगा क्योंकि देश उनसे उम्मीद करता है। यदि जरा से लालच की वजह से अपने वजूद को बेचकर कमाया पैसा या अन्य किसी लालच की वजह से देश को खतरे में डाल रहे हैं तो यह विश्वासघात वो खुद के साथ भी कर रहे हैं क्योंकि आप ही हमारा गर्व हो। हम इस लेख के माध्यम से सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि सोशल मीडिया पर किसी अनजान से दोस्ती करने से पहले सौ बार सोचें क्योंकि आज की दुनिया में कोई बिना किसी लालच के पानी तो पिलाता नही तो वो आपको दिल कैसे दे देगा। केवल बर्बादी के अलावा कुछ हासिल नही होगा।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में खुदाई के दावों को बताया अफवाह
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में सुरंग हादसे के बाद फंसे सभी 10 मजदूरों के शव बरामद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.