संबंधित खबरें
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
बाला साहेब की विरासत को मिट्टी में मिला गए उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर अपनी हिंदूवादी विचारधारा को लगाया दांव पर, क्या अब कर पाएंगे वापसी?
‘मां मैं जल्द आ जाऊंगा…’, मौत से दो दिन पहले अपनी बूढी से कांस्टेबल ने किया था ये वादा, लेकिन दे गया दगा
इंडिया न्यूज, कीव:
Indian Embassy In Ukraine Latest Advisory रूस की ओर से यूक्रेन में जारी भारी बमबारी के बीच यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने ताजा एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय नागरिक तत्काल यूक्रेन के खार्किव शहर को छोड़ दें। वे जल्द से जल्द बाबे पिसोचिन, और बेजलुडोव्का का रुख करें। यूक्रेन के समयानुसार आज 18.00 बजे तक सभी को इन इलाकों तक पहुंचना होगा। गौरतलब है कि खार्किव में हमलों की आशंकाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। रूसी सेना ने इस शहर पर अपना कब्जा कर लिया है। युक्रेनी सेना खुद यह पुष्टि की है। और भी शहरों पर रूस ने कब्जा कर लिया है।
Embassy of India in Ukraine issues an urgent advisory to Indian nationals in Kharkiv
Must leave Kharkiv immediately, proceed to Pisochyn, Bezlyudovka & Babaye as soon as possible. They must reach these settlements by 1800 hrs (Ukrainian time) today, it reads pic.twitter.com/ko4JGcPfmY
— ANI (@ANI) March 2, 2022
यूक्रेन की राजधानी कीव में रहने वाले आम लोगों को सरकार ने बंकरों अथवा घर के तहखानों में छिपने को कहा है। खार्किव में रूस की लैंडिंग फोर्स लैंड हो चुकी है। रूसी सेनाएं इस शहर में कल रात से लगातार एयरस्ट्राइक कर रहे थी। अब कीव पर हमले तेज कर दिए गए हैं। रूसी सेना लगातार बमबारी कर रही है। हैं। कीव में अब भी हजारों लोग फंसे हैं। यहां काफी संख्या में भारतीय भी हैं।
रूस की सेना ने यूक्रेन के खेरसॉन शहर पर भी अपना कब्जा कर लिया है. शहर के मेयर इगोर कोलयखायेव ने इस बात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि रूसी सैनिकों ने इस शहर में स्थित रेलवे स्टेशन व खेरसॉन नदी की बंदरगाह की कमान भी अपने हाथों में ले ली है। इसके अलावा खेरसॉन सिटी के मध्य चौराहे पर रूसी सेना मौजूद है। उन्होंने कल को शहर की प्रमुख इमारत हमले किए थे। खेरसॉन के मेयर ने कल ही बता दिया था कि रूसी सेना खेरसॉन के पास पहुंच चुकी है। शहर के बाहर कल ही रूसी सैनिकों ने कल चेकप्वाइंट्स तैयार कर लिए थे।
रूसी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक यूक्रेन व रूस के बीच आज रात फिर से दूसरे दौरे की वार्ता होगी। इसी हफ्ते सोमवार को हुई पहले दौर की शांति वार्ता में युद्धविराम को लेकर कुछ अहम मुद्दों पर सहमति बनी थी। पांच घंटे तक चली इस बातचीत में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों में शामिल सदस्य बातचीत संपन्न होने के बाद नतीजों की जानकारी देने के लिए कीव व मास्को लौट गए थे।
यूक्रेन ने इस बीच दावा किया है कि उसकी सेनाएं अब तक रूस के 6000 सैनिकों को मार चुकी हैं। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की यह दावा किया है । उन्होंने कहा कि आज रूस के हमले का सातवां दिन है और अब तक हमारी सेना ने रूस के 6000 जवानों को मार दिया है। उन्होंने कहा, रूस चाहता है कि वह यूक्रेन को मिटा दे। वह चाहता है कि यूक्रेन का इतिहास ही न बचे। वीडियो के जरिये किए गए एक संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि जिस तरह रूस अटैक कर रहा है, उससे साफ है उसके अंदर मानवता नाम का कुछ नहीं रह गया है।
Also Read : Ukraine Conflict Indian Students Update : यूक्रेन में कर्नाटक के एक स्टूडेंट की मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.