Hindi News / Indianews / Indian Muslims Property You Will Be Shocked To Know The Wealth Of Indian Muslims They Have This Much Share In The Total Wealth Of The Country

भारतीय मुसलमानों की दौलत जानकर उड़ जाएंगे होश, देश की कुल संपत्ति में इतनी प्रतिशत रखते हैं हिस्सेदारी

शनल सैंपल सर्वे ऑफिस और इंडियन इकॉनमी सर्वे ने एक रिसर्च की है। इस रिसर्च में आंकड़े सामने आए हैं कि देश की कुल संपत्ति में मुसलमानों की कितनी हिस्सेदारी है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Indian Muslims Property : इन दिनों देश में वक्फ को लेकर कई बातें सुनने को मिल रही हैं। एक तरफ जहां मोदी सरकार वक्फ की शक्तियों को कम करने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इस्लामिक पार्टियां इसे गलत बता रही हैं। हालांकि, देश में वक्फ बोर्ड के पास काफी संपत्ति है। इसी सिलसिले में नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस और इंडियन इकॉनमी सर्वे ने एक रिसर्च की है। इस रिसर्च में आंकड़े सामने आए हैं कि देश की कुल संपत्ति में मुसलमानों की कितनी हिस्सेदारी है। सर्वे में जो आंकड़े सामने आए हैं, उन्हें ऑल इंडिया डेट एंड इंवेस्टमेंट सर्वे के आंकड़ों के तौर पर पेश किया गया है।

भारतीय मुसलमानों के पास कितनी संपत्ति है

सर्वे में सामने आया है कि मुसलमानों के पास देश की कुल संपत्ति का 8 फीसदी हिस्सा है, जबकि देश की कुल घरेलू संपत्ति में उनकी हिस्सेदारी 12.1 फीसदी है। अगर कुल संपत्ति पर नजर डालें तो यह कुल संपत्ति का 8 फीसदी है, जबकि देश की कुल घरेलू संपत्ति में उनकी हिस्सेदारी 12.1 फीसदी है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मुसलमानों के पास 14,379 अरब की संपत्ति है जबकि शहरी इलाकों में रहने वाले मुसलमानों के पास 14,329 अरब की संपत्ति है।

इंडियन आर्मी के डर से लोकल घर में घुसे 3 आतंकी, भूखे राक्षसों ने ठूंस-ठूंस कर खाया खाना और फिर…

Indian Muslims Property

मुस्लिम महिला ने CM योगी को दी जान से मारने की धमकी, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हुए कई चौंकाने वाले खुलासे, सुनकर खौल जाएगा हिंदुओं का खून

ग्रामीण इलाकों में मुसलमानों की संपत्ति

ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मुसलमान भी किसी से पीछे नहीं हैं। यहां मुसलमानों के पास 14379 की संपत्ति है जबकि शहरी इलाकों में रहने वाले मुसलमानों के पास 14,329 अरब की संपत्ति है। अगर घरेलू संपत्ति की बात करें तो ग्रामीण मुसलमानों के पास 822000 रुपये की संपत्ति है जबकि शहरी मुसलमानों के पास 1263000 रुपये की संपत्ति है। वहीं अगर घरेलू संपत्ति के औसत आंकड़ों पर नजर डालें तो मुसलमानों के पास 9.9 लाख रुपये की घरेलू संपत्ति है। दिया गया संपत्ति का डेटा भारत में संपत्ति के स्वामित्व में अंतर-समूह असमानता पर AIDIS 2013 अध्ययन रिपोर्ट, 2020 पर आधारित है।

शेख हसीना को भारत में शरण क्यों दी? PM Modi से किसने पूछ लिया ये सवाल, सुनकर खौल जाएगा भाजपाइयों का खून

Tags:

IndiaIndia newsindianewslatest india newsMuslimइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue