India News (इंडिया न्यूज),Survey Ship Sandhyak: सर्वेक्षण जहाज संध्याक शनिवार को भारतीय नौसेना में शामिल हो जाएगा। इससे रणनीतिक जलमार्गों पर नौसेना की निगरानी प्रणाली और मजबूत होगी। विशाखापत्तनम में आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर मौजूद रहेंगे.
संध्याक को 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया था। यह गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई), कोलकाता में बनाए जा रहे चार सर्वेक्षण जहाजों में से पहला है। जहाज बंदरगाह पहुंच का सर्वेक्षण करने और सुरक्षित शिपिंग मार्गों का निर्धारण करने सहित विभिन्न नौसैनिक अभियानों में भी शामिल होगा।
Indian Navy The largest ever survey ship Sandhyak will be inducted into the Navy on 3rd February
दो डीजल इंजनों द्वारा संचालित, जहाज 18 समुद्री मील से अधिक की गति प्राप्त करने में सक्षम है। 110 मीटर लंबा, 3400 टन वजनी और 80 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री से निर्मित यह जहाज आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भारत की बढ़ती जहाज निर्माण क्षमता का प्रमाण है। यह अमृत काल के अनुरूप विकसित भारत का अग्रदूत भी है।
यह भी पढ़ेंः-