इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
: रूस व यूक्रेन में युद्ध के हालात बनते देख संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक जारी है। यूएनएससी में भारत के स्थाई सदस्य टीएस तिरुमूर्ति ने यूक्रेन मसले पर भारत की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसमें उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा मेरे के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
रूस-यूक्रेन संकट के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में भारत ने कहा कि रूस के साथ यूक्रेन की सीमा पर बढ़ता तनाव गंभीर है। हम सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करते हैं। हमें विश्वास है कि इस मुद्दे को केवल राजनयिक बातचीत के माध्यम से हल किया जा सकता है। नागरिकों की सुरक्षा आवश्यक है।
20 हजार से अधिक भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहते और पढ़ते हैं। अगर रूस व यूक्रेन में युद्ध होता है तो भारत उन्हें सुरक्षित देश लाएगा।
रूस-यूक्रेन संकट के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए प्रयास शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह एयर इंडिया का विशेष विमान यूक्रेन रवाना हो गया है। भारत की ओर से 200 से अधिक सीटों वाले ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को विशेष अभियान के लिए तैनात किया गया है।
Also Read : Tragic Incident At Himachal सेल्फी ने ली जान, नहर में गिरकर कॉलेज के छात्र व छात्रा की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.