Hindi News / Indianews / Indo Pacific Construct Has Made Its Place In Global Politics

Indo-Pacific construct: 'इंडो-पैसिफिक निर्माण ने वैश्विक राजनीति में बनाया अपना स्थान' कनाडाई चीफ ने की तारिफ

India News(इंडिया न्यूज),Indo-Pacific construct: इंडो-पैसिफिक चीफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि वर्तमान में इंडो-पैसिफिक निर्माण ने जियो स्ट्रेजिक में अपना एक केंद्रीय स्थान बनाया है। इसका महत्व आज की दुनिया के राजनीतिक सुरक्षा आर्थिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों में उभरती हुई गतिशीलता का एक प्रतिबिंब है। #WATCH हाल […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Indo-Pacific construct: इंडो-पैसिफिक चीफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि वर्तमान में इंडो-पैसिफिक निर्माण ने जियो स्ट्रेजिक में अपना एक केंद्रीय स्थान बनाया है। इसका महत्व आज की दुनिया के राजनीतिक सुरक्षा आर्थिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों में उभरती हुई गतिशीलता का एक प्रतिबिंब है।

वहीं दिल्ली में कनाडा के उप सेना प्रमुख मेजर जनरल पीटर स्कॉट मीडिया से बातचीत के दौरान कहते हैं कि हम इंडो-पैसिफिक आर्मीज़ चीफ्स कॉन्फ्रेंस (आईपीएसी), 2023 के हिस्से के रूप में यहां आकर बहुत आभारी हूं। कनाडा उन अवसरों की तलाश में रहता है जहां हम प्रशिक्षण में भाग ले सकें या प्रशांत क्षेत्र के अंत में साझेदारों के साथ अभ्यास कर सकें। और यह सम्मेलन हमें समान हितों वाले अन्य देशों के अन्य नेताओं के साथ मिलने के लिए एक मंच प्रदान करता है। यहां आकर हम बहुत खुश हैं और भारत की मेजबानी के लिए बहुत आभारी हैं।

भारत-कनाडा तनाव पर बोले पीटर स्कॉट
आगे कहा, “मैं प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान से पूरी तरह अवगत हूं। सरकार का रुख और सरकार भारत से जांच में भाग लेने और सहयोग करने का अनुरोध करता हूं। लेकिन, वास्तव में, यहां इंडो-पैसिफिक सम्मेलन में हम पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। हम वास्तव में सेना से सेना के बीच संबंध बनाने के लिए यहां आए हैं, और हम अपनी सरकारों को उस मुद्दे से स्वयं निपटने देंगे।”

यह भी पढ़ेंः- India-Canada Controversy: खालिस्तान विवाद पर भड़का भारत का पड़ोसी देश, कनाडा पर लगाए गंभीर आरोप

Tags:

Indo-Pacific
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue