India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore Fraud Case: इंदौर में डिजिटल अरेस्ट के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि ठगों ने फर्जी कॉल के माध्यम से लोगों को डराने और धोखा देने का नया तरीका निकाल है। इंदौर क्राइम ब्रांच में कुछ ही महीनों में डिजिटल अरेस्ट के 28 मामले रजिस्टर किए हैं, जिनमें कुल दो करोड़ 22 लाख रुपये की ठगी हुई है। आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच ने अब तक 70 लाख रुपये रिकवर कर फरियादियों को कोर्ट द्वारा दिए हैं, वहीं 1 ताजा मामला फिर से क्राइम ब्रांच के पास गया है। इस मामले में इंदौर के वैज्ञानिक को 6 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके 71 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। शिकायत के बाद, क्राइम ब्रांच ने ठग का अकाउंट ही फ्रीज कर दिया है।
पीड़ित ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की व्हाट्सएप कॉल के जरिए ठगों ने फोन कर खुद को मुंबई और दिल्ली क्राइम ब्रांच और CBI के अधिकारी बताकर उनसे बातचीत की और लाखों रुपये ठग लिए। पूरे मामले को लेकर क्राइम ब्रांच आरोपियों की खोज में जुटी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीड़ित ने कहा कि उसे व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क किया, जिसमें आरोपी ने खुद को CBI अधिकारी बताते हुए कहा कि उसे जांच में शामिल होना है। ठग ने साइंटिस्ट को यह विश्वास कराया कि उसे किसी बड़े मामले में फंसाया जा रहा है और उससे पैसों की आवश्यकता है। यह सुनकर पीड़ित बहुत अधिक घबरा गया और उसने ठग के निर्देशों के अनुसार पैसे ट्रांसफर कर दिए। यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई ऐसे मामले आ चुके हैं, जहां लोगों को इसी तरह की ठगी का सामना करना पड़ा है।
सामने आई भारत की कुंडली, पढ़कर कांप जाएगी दुनिया, पैदा होगा ऐसा शख्स जो पलट कर रख देगा कायनात