India News MP (इंडिया न्यूज़), Indore News: त्योहार बहुत जल्द आने वाले हैं और खाद्य विभाग की टीम ने जांच पड़ताल और कार्रवाई को तेज कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को इंदौर में 1 हजार किलो नकली मावा को पकड़ा। मावे को प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद लैब में भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार यह मावा इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में पहुंचाया जाने वाला था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खाद्य विभाग की टीम को जानकारी मिली थी की ग्वालियर से इंदौर आने वाली बस में नकली मावा लाया जा रहा है। इसके बाद शनिवार को बस से इंदौर लाए गए मावे को पकड़ गया। विभाग को जानकारी मिली थी कि कई दिनों से 3 इमली बस स्टैंड पर ग्वालियर से मिलावटी मावा आ रहा है। टीम ने पूरी योजना के साथ ग्वालियर से आई सुनील ट्रैवल्स की बस को चेक किया। बस की साइड वाली डिक्की में 15 से अधिक बड़े बॉक्स थे। इन्हें खोलने पर कुछ में मावा तो कुछ में मिठाइयां भी मिलीं। 1 अन्य बस की भी तलाशी ली जा रही है।
आपको बता दें कि फूड इंस्पेक्टर मनीष स्वामी ने कहा कि मावा और मिठाई में पाम ऑयल मिला होने की उम्मीद है। ड्राइवर और हेल्पर से पूछताछ के साथ-साथ जांच पड़ताल की जा रही है। सैंपल को जांच पड़ताल के लिए भेज दिया है।
Anuppur News: पिपरिया बांध के बैकवॉटर में 2 युवक डूबे , SDRF की टीम ने शवों को बाहर निकाला