India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर के एक होटल में आयोजित गरबा महोत्सव में 1 कंपनी ने सिगरेट का स्टॉल लगाया हुआ था। बता दें कि महोत्सव में आने वाले लड़के-लड़कियों को फ्री में सिगरेट पिलाई जा रही थी। इसकी खबर जब बजरंगियों को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्टॉल पर खड़े कर्मचारियों की जमकर धुलाई कर दी और स्टॉल को बंद कराया। गरबा आयोजकों को भी चेतावी दी कि महोत्सव में गरिमा को बनाए रखे।
मामला निपानिया स्थित एक होटल का है। इसके गार्डन में गरबा महोत्सव आयोजित हुआ था। आपको बता दें कि इसमें सैकड़ों युवक-युवतियां गरबा करने गए थे। गरबा के साथ 1 सिगरेट कंपनी ने अपना स्टॉल लगा रखा था। साथ ही कंपनी और सिगरेट का प्रचार कर युवक और युवतियों को फ्री में सिगरेट पिला रहे थे दरअसल जो लोग गरबा देखने आए थे। उन्हें भी मुफ्त में सिगरेट पीने को दे रहे थे। विश्व हिन्दू परिषद के विभाग समरसता प्रमुख तन्नू शर्मा को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने आयोजक अंशुल गुप्ता को फोन किया और सिगरेट का स्टॉल हटाने के लिए बोला।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयोजक ने पल्ला झाड़कर बताया कि कंपनी ने स्टॉल लगाया है। इसके बाद बजरंग दल संयोजक प्रवीण दरेकर मौके पर गए। उनके साथ बजरंग दल कार्यकर्ता भी थे। उन्होंने नारेबाजी जोर शुरू कर दी और स्टॉल का विरोध करना शुरू किया । स्टॉल हटाने के लिए कर्मचारी तैयार नहीं हुए तो बजरंगियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद स्टॉल भी हट गया और सिगरेट भी पिलाना बंद कर दी। परिसर में 2 मुस्लिम युवक भी थे। उन्हें भी पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।