संबंधित खबरें
Mahakumbh:महाकुंभ में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक, हिन्दुओं के मंदिरों और वफ्क बोर्ड की जमिनों पर हुई चर्चा
चार टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाएगी पतंजलि, ग्राहकों को पैसे भी लौटाएगी बाबा रामदेव की कंपनी
ममता कुलकर्णी ने जिस अखाड़े से ली दीक्षा उसे पहले हीन भाव से देखते थे लोग, 2014 की इस घटना की वजह से मिला सम्मान
गणतंत्र दिवस परेड पर 'डबल साइड जैकेट' का आतंक, पुलिस ने खोली तीसरी आंख, जानें गर्म कपड़े पहनने वालों पर क्यों होगी पैनी नजर?
जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल, साथ में 20 साल छोटा आशिक, फिर पति के सीने पर बैठकर कर डाला ऐसा काम… शर्मशार हो गई इंसानियत
पूरे भारत में सस्ते हुए अमूल के दूध, जानें अब कितने में मिलेगा 1 लीटर दूध
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2022 Will Start From Today : जिस पल का किक्रेट प्रमियों को बड़े जोरों शोरों से इंतजार था या कहें लोग काफी उत्साहित थे। वो इंतजार अब खत्म हुआ क्योंकि आज यानि 26 मार्च से आईपीएल 2022 शुरू होने जा रहा है। बता दें कि 2008 से पहला सीजन शुरू होने के बाद से लगातार आईपीएल लोगों का लोकप्रिय तो हुआ साथ इसमें कमाई भी बढ़ती गई। कहते हैं कि आईपीएल से हर वर्ष टीमों के साथ बीसीसीआई को भी अरबों रुपये की कमाई होती है। तो आइए जानते हैं कि क्या है आईपीएल। कैसे आईपीएल टीमों और बीसीसीआई को होता है फायदा।
इंडियन प्रीमियर लीग मतलब (आईपीएल) एक टी20 क्रिकेट लीग है, जिसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई करता है। आईपीएल की शुरूआत 2008 में 8 टीमों के साथ की गई थी। बाद में इससे दो और टीमें कोच्चि टस्कर्स केरल और सहारा पुणे वॉरियर्स भी जुड़ी थीं, लेकिन यह टीमें कुछ वजहों से लीग से बाहर हो गईं। वहीं 2016-17 में राजस्थान और चेन्नई पर दो साल की रोक लगने के दौरान गुजरात लांयस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स इसमें शामिल हुईं। साल 2022 में लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमें जुड़ गई हैं। यानी इस बार टीमों की संख्या दस है।
मीडिया या ब्रॉडकास्टिंग राइट्स: आईपीएल की शुरुआत से ही कमाई का सबसे अहम जरिया उसके प्रसारण या ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से होने वाली कमाई रही है। ब्रॉडकास्टिंग राइट्स का मतलब होता है कि आईपीएल के मैच केवल वही चैनल दिखा पाएगा, जिसके पास इसके राइट्स होंगे। आईपीएल की शुरूआत यानी 2008 से अगले 10 वर्षों यानी 2017 तक इसके ब्रॉडकास्टिंग राइट्स सोनी के पास थे, जिसने इसके लिए बीसीसीआई को 8,200 करोड़ रुपए दिए थे।
टाइटल स्पॉन्सरशिप: टाइटल स्पॉन्सरशिप भी आईपीएल की टीमों के लिए कमाई का बहुत बड़ा जरिया है। टाइटल स्पॉन्सरशिप का मतलब होता है, आईपीएल के पहले अपना नाम जुड़वाना-जैसे- डीएलएफ आईपीएल, पेप्सी आईपीएल, वीवो आईपीएल और अब टाटा आईपीएल। ब्रांड आईपीएल के टाइटल यानी नाम के आगे अपना नाम जुड़वाने के लिए जमकर पैसा खर्च करते हैं, क्योंकि इससे उनके ब्रांड के प्रचार में बहुत फायदा मिलता है। (ipl earnings of players)
विज्ञापन और प्रमोशनल रेवेन्यू: विज्ञापन और प्रमोशन से टीमों की जमकर कमाई होती है। टीमों की कमाई का अपना बिजनेस मॉडल होता है। इसके तहत वे कई कंपनियों से करार करती हैं। टीमें विज्ञापन और प्रमोशन के तहत खिलाड़ियों और अंपायर की जर्सी, हेलमेट, विकेट, मैदान और बाउंड्री लाइन पर दिखने वाले कंपनियों के नाम और लोगो आदि के लिए भी कंपनियां टीमों को पैसे देती हैं। (IPL 2022 Will Start From Today)
लोकल रेवेन्यू: आईपीएल टीमों की कमाई एक जरिया और होता है मैदान में बिकने वाले टिकट। एक मैच में बिकने वाली टिकट से करीब 4-5 करोड़ रुपए तक कमाई होती है। इनमें से 80 फीसदी पैसा घरेलू टीम को मिलता है। यानी हर मैच से टीमों को करीब 3-4 करोड़ रुपए की कमाई टिकट से होती है। हालांकि, कोविड-19 के दौरान टीमों की इस कमाई में गिरावट आई है।
अगर टीमों की सेंट्रल, विज्ञापन और लोकल रेवेन्यू से कमाई को जोड़ दें तो पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल की हर टीम को सालाना करीब 300 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। हालांकि, इस कमाई में से एक बड़ा हिस्सा उन्हें खर्च भी करना पड़ता है। बता दें कि अगर आप आईपीएल टीमों को हर साल की करीब 300 करोड़ की कमाई में से खर्च यानी करीब 160-165 करोड़ के खर्च को निकाल दें, तो टीमें सालाना करीब 130-140 करोड़ रुपये का फायदा कमाती हैं।
Also Read : Jadeja Statement : चिंता की क्या बात जब, माही भाई मेरे साथ
टॉप-4 टीमों की कमाई का एक जरिया आईपीएल प्राइज मनी भी है। 2021 में विजेता टीम को 20 करोड़ रुपए, रनरअप को 12.5 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं, तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 8.75-8.75 करोड़ रुपए मिले। प्राइज मनी का 50 फीसदी यानी आधा हिस्सा टीम मालिक को मिलता है, जबकि बाकी का आधा हिस्सा टीम में बांटा जाता है। अगर प्राइज मनी को भी जोड़ लें, तो आईपीएल की टॉप-4 टीमों का सालाना फायदा 140-150 करोड़ रुपए हो जाता है।
आईपीएल की हर टीम की ब्रांड वैल्यू अलग-अलग है। जैसे-मुंबई इंडियंस टीम की ब्रांड वैल्यू 761 करोड़ रूपये है। चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड वैल्यू 611 करोड़ रूपये, कोलकाता नाइट राइडर्स की ब्रांड वैल्यू 543 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ब्रांड वैल्यू 536 करोड़ रूपये, सनराइजर्स हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू 442 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स की ब्रांड वैल्यू 370 करोड़ रुपये, पंजाब किंग्स इलेवन की ब्रांड वैल्यू 318 करोड़ रुपये और राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड वैल्यू 249 करोड़ रूपये है। आपको बता दें कि आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 45 हजार करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
IPL Starts From Today
READ ALSO: CSK vs KKR IPL 2022 आज आमने सामने होंगे चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स
READ ALSO: Training Venues For IPL 2022 Teams: 10 टीमों इन 5 जगहों पर करेंगी प्रैक्टिस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.