इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL Second Phase Matches Held Between Audience: IPL फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। 19 सितंबर से दुबई में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे फेज के मैच में अब दर्शक लाइव मजा उठा सकेंगे। बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के कारण आईपीएल के पहले फेज के मैच खाली स्टेडियम में करवाए गए थे। लेकिन अब आयोजनकर्ताओं ने फिर से दर्शकों के बीच मैच करवाने का निर्णय लिया है।
19 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए फैन्स स्टेडियम में आ सकेंगे। इस बात की जानकारी आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है।
IPL Second Phase Matches Held Between Audience
IPL 2021 के दूसरे सीजन के सभी मैच शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेले जाएंगे। यूएई सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल के हिसाब से स्टेडियम में लिमिटेड सीट्स ही होंगी। IPL की साइट पर टिकट बुकिंग को लेकर सारी डिटेल्स शेयर की गई हैं। आईपीएल के मुताबिक 16 सितंबर से फैन्स टिकट बुक करा सकते हैं। यदि आप लाइव मैच स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं तो इसके लिए टिकट की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com से कर सकते हैं। इसके अलावा PlatinumList.net साइट से भी कराई जा सकती है।