संबंधित खबरें
भारत बनाने जा रहा ऐसा हथियार, धूल फांकता नजर आएगा चीन-पाकिस्तान, PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से थर-थर कांपने लगे Yunus
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
India News (इंडिया न्यूज़), Iraq Fire Accident: उत्तरी इराक में मंगलवार को आगजानी की एक भयानक घटना सामने आई। इस घटना में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए। बता दें ये हादसा नेवेह प्रांत के अल-हमदानिया जिले में एक शादी समाहरो के दौरान हुआ। वहीं नेवेह प्रांत मोसुल के ठीक बाहर राजधानी बगदाद से लगभग 335 किलोमीटर (205 मील) उत्तर-पश्चिम में मौजूद है। इराकी न्यूज़ एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार इस आग से झुलसकर मरने वालों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल हैं।
आग लगने के पीछे के का कारण शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार पटाखा बताया जा रहा है। हालांकि, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग लगने की वजह क्या थी। इराकी समाचार एजेंसी की एक तस्वीर के अनुसार फायरफाइटर आग को बुझाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर स्थानीय पत्रकार भी घटना के संबंधित तस्वीर सोशल मीडिया में डाल रहें हैं।
इराकी समाचार एजेंसी हवाले से इराक के नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने कहा कि इमारत में मौजूद ज्वलनशील सामानों की मदद से आग भड़की। उन्होंने कहा कि अत्यधिक ज्वलनशील, कम लागत वाली निर्माण सामग्री में आग लगने की वजह से हॉल के कुछ हिस्से कुछ ही मिनटों में ढह गए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक घटनास्थल पर फिल्माए गए वीडियो में फायर फाइटर को जिंदा बचे लोगों की तलाश में इमारत के मलबे पर चढ़ते देखा गया।
घटना के बारे में बताते हुए स्थानिय नागरिक ने बताया कि इमारत में आग स्थानीय समय अनुसार लगभग 10:45 बजे लगी। उस वक्त वेडिंग हॉल में सैकड़ों की संख्या में लोग शादी का जश्न मना रहे थे। आधिकारिक बयानों के अनुसार इराकी अधिकारियों की तरफ से घटनास्थल पर एम्बुलेंस और चिकित्सा दल भेजे गए थे।
इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने अधिकारियों से कहा है कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी प्रयास करें। इराक के पीएम कार्यालय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में जानकारी दी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.