Hindi News / Indianews / Irctc Starts Provision Of Affordable Food In 59 Railway Stations Of North Zone

Indian Railways: आईआरसीटीसी ने उत्तर क्षेत्र के 59 रेलवे स्टेशनों में शुरू किया, किफायती भोजन का प्रावधान

India News (इंडिया न्यूज़), Indian Railways: आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) अपने रेलवे नियमों को लेकर लगातार बदलाव करती रहती है। रेलेवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। उत्तर क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों में जनरल सीटिंग (जीएस) कोचों के पास प्लेटफार्मों पर किफायती भोजन का प्रावधान […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Indian Railways: आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) अपने रेलवे नियमों को लेकर लगातार बदलाव करती रहती है। रेलेवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। उत्तर क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों में जनरल सीटिंग (जीएस) कोचों के पास प्लेटफार्मों पर किफायती भोजन का प्रावधान शुरू किया है। जिसमें जनरल से यात्रा करने वाले लोगों को कम पैसे में अच्छे भोजन की सुविधा मिलेगी।

59 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी यह सुविधा

उत्तर रेलवे के सीनियर पीआरओ राजेश खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमने जीएस कोच के पास एक मोबाइल काउंटर शुरू किया है। हम इकोनॉमी मील और कॉम्बो मील उपलब्ध करा रहे हैं, इकोनॉमी मील की कीमत 20 रुपये और कॉम्बो मील की कीमत 50 रुपये है। यह सुविधा उत्तरी क्षेत्र में 59 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। 14 रेलवे स्टेशनों पर हम यह सुविधा पहले ही शुरू कर चुके हैं।

‘तुम्हारी बलि चढ़ा देंगे…’, मौलानाओं से मिलने पर दीदी का दिखा दूसरा रूप, मुसलमानों के लिए खून भी देने को हुईं तैयार

Mumbai

पश्चिम रेलवे ने भी चार स्टेशनों पर शुरु किया यह सुविधा

पश्चिम रेलवे ने भी सामान्य श्रेणी के टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किफायती भोजन और पानी उपलब्ध कराने की शुरुआत की है। बता दें कि यह सुविधा पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों पर प्रायोगिक रूप से शुरू की गई है। इन सेवा काउंटराें पर भोजन की आपूर्ति आइआरसीटीसी के जलपान कक्ष (आरआर) और जन आहार से किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के अंतर्गत यह सुविधा रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ स्टेशन के साथ ही मुंबई सेंट्रल, राजकोट और सुरेंद्र नगर स्टेशनों पर शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें – Muharram: सोने और चांदी से इबादत की इमारत “काबा” हुई तैयार, जानिए कितनी है किमत

Tags:

Indian RailwaysIRCTC
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue