ADVERTISEMENT
होम / देश / Anil Vij: BJP छोड़ने वाले हैं हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज?, अपने एक्स अकाउंट से ‘मोदी का परिवार’ लिखा हटाया

Anil Vij: BJP छोड़ने वाले हैं हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज?, अपने एक्स अकाउंट से ‘मोदी का परिवार’ लिखा हटाया

BY: Mahendra Pratap Singh • LAST UPDATED : April 8, 2024, 2:41 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Anil Vij: BJP छोड़ने वाले हैं हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज?, अपने एक्स अकाउंट से ‘मोदी का परिवार’ लिखा हटाया

Anil Vij

India News (इंडिया न्यूज), Anil Vij: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी अनिल विज ने अपने एक्स प्रोफाइल से मोदी का परिवार लाइन को हटा दिया है। अनिल विज सोमवार को अपने एक्स अकाउंट में चेंज किया. अकाउंट से मोदी का परिवार हटाने के बाद हरियाणा के राजनीतिक हल्कों में कयासो का बाजार गर्म हो गया है। बीजेपी के तमाम नेताओं ने कुछ दिनों पहले ही अपने ‘एक्स’हैंडल पर अपने-अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिखा था। इसी बीच जैसे ही अनिल विज ने अपने एक्स हैंडल पर बदलाव करते हुए ‘एक्स मिनिस्टर’ लिखा, कयासों का बाजार गर्म हो गया।

विज ने क्या कहा?

विज ने पूरे मसले पर प्रतिक्रिया दी और उन्होंने बताया कि उन्हें अपने प्रोफाइल पर एक्स मिनिस्टर लिखना था, बस यही वजह रही कि मोदी का परिवार हटाना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि वह भाजपा में ही हैं और आगे भी रहेंगे।

विज ने कहा कि सब को पता है कि मैं अब ‘एक्स मिनिस्टर’ हो गया हूं। इसलिए सभी जगह पर मुझे ‘एक्स मिनिस्टर’ लिखना चाहिए। लेकिन जब मैं X पर अपनी प्रोफाइल में एक्स लिखने लगा तो नाम में लिखे जाने वाले अक्षरों को संख्या निश्चित संख्या से ज्यादा हो गई तो उस में से (मोदी का परिवार) जो कि मैं हूं ही…वह ऊपर से हटाकर नीचे लगाना पड़ा। इससे कुछ लोगों को खेलने का अवसर मिल गया। उन्होंने अपने को बीजेपी का अनन्य भक्त बताते हुए कहा, इस पर खेलने से पहले अगर मेरे से बात कर ली होती तो आपकी मधुर वाणी सुनने का मौका भी मिलता और यह होता भी नहीं।

 Elvish Yadav ने फोन की डेटा को किया डिलीट, वीडियो और चैट की होगी अब रिकवरी

नाराज चल रहे थे अनिल विज

अनिल विज हरियाणा में बीजेपी के बड़े नेताओं में से एक हैं। वह अंबाला से हैं और वह बीती मनोहर सरकार में गृहमंत्री थे। लेकिन हरियाणा में बीते माह बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को नया सीएम बनाया गया। तब से ऐसा कहा जा रहा है कि विज नाराज चल रहे हैं। उन्हें नायब सैनी के कैबिनेट में भी जगह नहीं मिली। हालांकि, विज इस बात को लगातार खारिज करते रहे हैं। उनकी नाराजगी दूर करने के लिए सीएम सैनी ने खुद उनके आवास जाकर मुलाकात की थी।

देश Bank Holidays April 2024: कुछ राज्यों में इस सप्ताह 5 दिन बैंक रहेंगे बंद , यहां चेक करें लिस्ट

Tags:

Anil VijBreaking India NewsCM Nayab Singh Sainiharyana newsHaryana News in HindiHaryana PoliticsHaryana today newsIndia newsmanohar lal khattartoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT