Hindi News / Indianews / Israel Hamas War Asaduddin Owaisi Called Israeli Pm Benjamin Netanyahu A Devil And Appealed To Pm Modi For The People Of Gaza

Israel-Hamas War: नेतन्याहू को ओवैसी ने बताया शैतान, गाजा को लेकर पीएम मोदी से की ये अपील

India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर देश दो खेमों में बटा हुआ है। एक खेमा इजरायल और दूसरा फिलिस्तीन के सपोर्ट में खड़ा है। जंग की शुरुआत हमास ने की थी, लेकिन इजरायल अपना रुद्र रुप दिखाता हुआ गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रहा  है। इजरायल के इन […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर देश दो खेमों में बटा हुआ है। एक खेमा इजरायल और दूसरा फिलिस्तीन के सपोर्ट में खड़ा है। जंग की शुरुआत हमास ने की थी, लेकिन इजरायल अपना रुद्र रुप दिखाता हुआ गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रहा  है। इजरायल के इन हमलों में अब तक गाजा के करीब दो हजार से ज्यादा लोग मारे गए है। अब ऐसे में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी से गाजा के लोगों को सहायता देने के लिए अपील की है।

हैदराबाद की एक जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान और युद्ध अपराधी बताया। असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा कि हम जिंदा कौम हैं, जब तक हम जिंदा है तो दुनिया जिंदा है। उन्होंने कहा कि, “मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि वो गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं।” उन्होंने कहा कि भारत को गाजा के लोगों की मदद करनी चाहिए।

Israel-Hamas War: नेतन्याहू को ओवैसी ने बताया शैतान, गाजा को लेकर पीएम मोदी से की ये अपील

Israel-Hamas War

जंग में लोगों की जा रही जान

बता दें कि इस वक्त इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। इतना ही नहीं इजरायल अभी इस जंग को खत्म करने के मूड में नहीं है। इस बात संकेत देते हुए शुक्रवार को उत्तरी गाजा से 11 लाख लोगों को 24 घंटे के अंदर हटाने के लिए कह चुका है। इस युद्ध में अब तक 2215 फलस्तीनी जान गंवा चुके हैं, वहीं घायलों की संख्या 8,714 है।  मरने वालों में 700 बच्चे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः-

 

Tags:

AIMIM chief Asaduddin OwaisiAsaduddin OwaisiGaza AttackHyderabadIsraelIsrael Hamas WarIsrael Palestine WarNarendra ModiPm Narendra Modiइजरायलइजरायल फिलिस्तीन युद्ध

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT