India News ( इंडिया न्यूज़ ) Israel-Hamas War: इजरायल और हमास की जंग में अब तक गाजा में सात हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हो गई हैं। इजरायल ने बीते 24 घंटों में गाजा में हमास के 250 ठिकाने नष्ट कर दिए हैं। अब यह युद्ध सिर्फ इजरायल और हमास के बीच नहीं रहा। पूरे संकेत मिल रहे हैं कि अब यह युद्ध महायुद्ध में तब्दील होने वाला है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि गाजा में हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में एक सीजफायर की जरूरत है।
जो बाइडेन ने एक भाषण के दौरान अपनी प्रतिक्रिया राखी, कहा जब कुछ लोगों ने गाजा में तत्काल युद्धविराम की मांग उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बाइडेन ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें एक विराम की आवश्यकता है। इसराइल के साथ खड़े जो बाइडेन को शुरुआत से ही अरब देशों से और कई देशों की आलोचना को भी झेलना पड़ रहा है। अब इस बात को लेकर जो बाइडेन घबराए हुए हैं।
जो बाइडेन का बयान अमेरिका का गाजा संघर्ष पर बदले रुख को भी दिखाता है। इससे पहले बाइडेन ने कहा था कि वो इजरायल के लिए कोई रेड लाइन नहीं खीचेंगा। लेकिन व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने पिछले हफ्ते कहा था कि इजरायल का समर्थन हम करेंगे। हम उनके लिए रेड लाइन नहीं खींच रहे हैं। अमेरिका इजराइल का सबसे मजबूत सहयोगी रहा है। अब ऐसे में जो बाइडेन के बयान को काफी अहम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें –
Argentina: 23 साल के लड़के ने रचाई 91 साल की महिला से शादी, अब लड़ रहा कानूनी लड़ाई
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.