ISRO Launch PSLV: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान यानि की ISRO ने हाल ही में निजी क्षेत्र के मिशन को लॉन्च करने के बाद एक इतिहास रचा है। जिसके बाद अब ISRO ने शन सैट सीरीज के तीसरे जेनरेशन के सैटेलाइट ओशनसैट-3 और आठ नैनो सैटेलाइट को लॉन्च किया है। आज शनिवार को ISRO ने सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर इसे लॉन्च किया। इस मिशक को आज श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया है। शुक्रवार, 25 नवंबर की सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर इसका काउंटडाउन 25 घंटे का शुरू हो गया था।
आपको बता दें कि इस मिशन का प्राथमिक पेलोड ओशनसैट सीरीज के 3rd जेनरेशन सैटेलाइट Oceansat-3 है। इस सीरीज के सैटेलाइट अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट हैं। जो कि वायुमंडलीय अध्ययन और समुद्र विज्ञान के लिए समर्पित हैं। इसके साथ ही समुद्री मौसम का पूर्वानुमान करने में सक्षम है। जिससे किसी भी चक्रवात के लिए देश पहले से तैयार रहे।बता दें कि 26 मई 1999 को Oceansat -1 लॉन्च किया गया था। जिसके बाद 23 सितंबर 2009 को Oceansat 2 लॉन्च किया गया था।
जानकारी दे दें कि ईओएस-06 (Oceansat-3) के अलावा 8 नैनो उपग्रहों में पिक्सेल से आनंद, ISRO और ध्रुव अंतरिक्ष से 2 थायबोल्ट तथा स्पेसफ्लाइट यूएसए से 4 एस्ट्रोकास्ट प्रक्षेपित किए जाएंगे। यह पूरा मिशन लगभग 8,200 सेकंड यानि की 2 घंटे 20 मिनट तक चलने वाला है। जो कि PSLV का मिशन काफी लंबा होगा। इस दौरान नैनो उपग्रहों और प्राथमिक उपग्रहों को दो अलग-अलग सोलर सनक्रोनस पोलर ऑर्बिट्स यानि की SSPO में लॉन्च किया जाएगा।
Also Read: संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, कहा- जरूरी है युवाओं को इसकी जानकारी
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…