संबंधित खबरें
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
हंगामेदार रहा संसद का शीतकालीन सत्र,लोकसभा करीब 62 घंटे और राज्यसभा तकरीबन 43 घंटे चली
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गए जमीन के रेट; CM योगी ने किए कई बड़े ऐलान
घोर संकट! शेर और चीता में दहशत भरने वाला यह जानवर, तस्करों को कर रहा है मालामाल
संभल के मुसलमान भी क्यों रह गए हैरान? 152 साल पुराने रहस्य का हुआ पर्दा फाश, खंडहर होते रहे सालों पुराने मंदिर!
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह अजमेर रोड पर एलपीजी गैस से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई जिसके बाद कई वाहन धू-धू कर जल उठे। अब तक खबर है की हादसे में 11 लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गई। इस हादसे में ही गंभीर रूप से घायल हुए 13 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे में टोटल 45 लोग अब तक मर चुके हैं। घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है।
#WATCH | Bhankrota Fire Accident | Jaipur, Rajasthan | An eyewitness says, “I and my friend were travelling from Rajsamand to Jaipur…Our bus suddenly stopped around 5.30 in the morning and we heard a massive blast. There was fire everywhere around the bus…The door of the bus… pic.twitter.com/j31P02mBHP
— ANI (@ANI) December 20, 2024
शुक्रवार को उस भयानक मंजर को देखने वालो ने बताया कि उन्होंने करीब एक किलोमीटर दूर से आग की लपटें देखीं, जबकि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ीं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, छात्रों को स्कूल से लेने जा रहे एक वैन चालक ने बताया की आग की लपटों में घिरे एक व्यक्ति को देखकर वह बुरी तरह डर गया था। पत्रकारों से बात करते हुए, एक व्यक्ति ने कहा कि, “जब हम सुबह 5.30 बजे उठे, तब हमारे कानों में एक धमाके की आवाज़ गूंजी थी, हममे से जो लोग बस से बाहर निकलने में सक्षम थे, वे बस से बाहर कूद गए और जो नहीं निकल पाए, वो वहीं जल गए। 100-200 मीटर की पूरी लेन जल गई।”
#WATCH | Bhankrota Fire Accident | Jaipur, Rajasthan | An eyewitness says, “When we woke up at 5.30 in the morning, we heard a blast. Those who were able to, they jumped out of the bus and those who couldn’t, were burned there. A whole lane of 100-200 metres was burned.” pic.twitter.com/yNlU15htzk
— ANI (@ANI) December 20, 2024
बचे हुए लोगों में से एक ने बताया कि, “मैं और मेरा दोस्त राजसमंद से जयपुर जा रहे थे, जब हमारी बस सुबह 5.30 बजे अचानक रुकी तब हमें एक जोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी। तब हमनें देखा कि बस के चारों ओर आग लगी हुई थी। बस का दरवाज़ा बंद था, इसलिए हमने खिड़की तोड़ दी और बस से बाहर कूद गए। हमारे साथ, करीब आठ और लोग खिड़की से कूद गए।” पुलिस के हवाले से पीटीआई ने बताया कि ऐसी भी संभावना है कि कुछ लोग अपने वाहनों से बाहर ही नहीं निकल पाए और अंदर ही जल कर राख हो गए। उन्होंने कहा कि सभी वाहनों की गहरी जांच के बाद ही सब साफ हो सकेगा।
Delhi Crime News: रिटायर्ड अधिकारी की मौत के बाद फ्लैट के बनाए फर्जी दस्तावेज! 1.85 करोड़ में बेचा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.