संबंधित खबरें
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
बाला साहेब की विरासत को मिट्टी में मिला गए उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर अपनी हिंदूवादी विचारधारा को लगाया दांव पर, क्या अब कर पाएंगे वापसी?
‘मां मैं जल्द आ जाऊंगा…’, मौत से दो दिन पहले अपनी बूढी से कांस्टेबल ने किया था ये वादा, लेकिन दे गया दगा
इंडिया न्यूज़, दिल्ली : दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें सत्र का आगाज हो चुका है। सत्र के आगाज के दूसरे दिन p जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमदू मदनी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया। दोस्ती का हाथ आगे करते हुए मौलाना मदनी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस से हमारी कोई मजहबी दुश्मनी नहीं है। मदनी ने कहा सिर्फ गलतफहमियां बढ़ाने वाले मामलों को लेकर आपसी मतभेद है। इसको लेकर भी मौलाना मदनी ने कहा कि वैचारिक मतभेदों का अलग होना भी चीजों को खूबसूरत बनाता है। एक -दूजे के खिलाफ होना चीजों को बमुश्किल बनाता है।
बता दें, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के तीन दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को मदनी ने कहा, ‘हम आरएसएस के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं। आइए साथ मिलकर आपसी भेदभाव भूलाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं और भारत को को दुनिया का सबसे शक्तिशाली मुल्क बनाते हैं। संघ की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए मदनी ने यह भी कहा कि हमें सनातन धर्म के बढ़ने से कोई एतराज नहीं है। लेकिन हमारे मजहब इस्लाम को बढ़ने पर भी किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।’
मौलाना मदनी ने आगे पाकिस्तान के मुद्दे पर कहा कि विश्व भर में हमारा मुल्क ही ऐसा है कि जो अलग-अलग मजहब होने के बावजूद जुड़ा हुआ है। भारत के जुड़ाव में मुसलमानों का भी किरदार है।मुलाना मदनी ने यह भी कहा कि हम पाकिस्तान चले गए होता या भेज दिया होता यह सोचना सब गलत है। जमीयत प्रमुख ने कहा कि भारत के मुसलमानों का कनेक्शन इस देश की सरजमीं से है। हम ‘न बुलाए आपके आए हैं ना निकाले आपसे जाएंगे’। हमारे पूर्वजों ने भी उस हुकूमत को चुनौती दी थी जिसका सूरज भी नहीं अस्त होता था। ऐसे में हम आज के दौर में कैसे हार जाएंगे। मुसलमानों का वर्ग का किसी भी वर्ग से झगड़ा नहीं है। ना ही हमारा वर्ग किसी और वर्ग के खिलाफ है।
#WATCH | Delhi: India is our country. As much as this country belongs to Narendra Modi and Mohan Bhagwat, equally, this country belongs to Mahmood. Neither Mahmood is one inch ahead of them nor they are one inch ahead of Mahmood: Jamiat Ulema-e-Hind Chief Mahmood Madani (10.02) pic.twitter.com/mB2JBqpTHI
— ANI (@ANI) February 11, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.