इंडिया न्यूज, श्रीनगर:

Jammu Kashmir Encounter जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी जारी है। जिले के चेक चोलैंड क्षेत्र मआतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाश अभियान चलाया था। इसी दौरान सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई।

सुरक्षा बलों ने पहले उन्हें सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने इसकेक बाजय फायरिंग शुरू कर दी। शुरुआती सूचनों के आधार पर बताया जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया है।

Read More : Jammu Kashmir Encounter मुठभेड़ में जैश का टॉप कमांडर ढेर

20 अक्टूबर को मारा गया था TRF का जिला कमांडर (Jammu Kashmir Encounter)

शोपियां जिले में गत 20 अक्टूबर को भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरा सुरक्षाबलों के हाथों TRF के दो आतंकी मारे गए थे। इसमें आतंकी संगठन TRF का जिला कमांडर Adil Ahmed Wani भी शामिल था। आदिल वहीं आतंकी था जिसने टारगेट किलिंग के तहत इसी साल अक्टूबर में पुलवामा में यूपी सहारनपुर निवासी Sakir Ahmed Wani को मार डाला था।

घाटी में अब गिनती के आतंकी, किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : DGP

पुलिस के महानिदेशक Dilbag Singh का कहना है कि घाटी में अब गिनती के आतंकी बचे हैं और उन्हें भी जल्द नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। पकिस्तान के इशारे पर ये आतंकी कश्मीर में शांति का भंग करने में जुटे हैं। जम्मु-कश्मीर पुलिस के जवान और अन्य सुरक्षा एजेंसियां नापाक साजिश को कामयाब नहीं होने देंगी।

Read More :Jammu Kashmir Encounter पुलवामा में जैश के सरगना सहित दो आतंकी ढेर

Read More :Encounter -3 Terrorists Killed श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

Connect With Us:-  Twitter Facebook