संबंधित खबरें
IIT Madras के डायरेक्टर ने किया गोमूत्र की महिमा का गुणगान, वीडियो वायरल होते ही छिड़ गई तीखी बहस
नशीली दवा खिलाकर पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, फिर दोस्त के साथ मिलकर किया ऐसा घिनौना काम कि…
Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा पर खत्म नहीं हुआ केस, पीड़िता के परिवार ने किया नया ऐलान, 17 लाख मुआवजे को मारी लात
भरी सभा में बूढ़ी अम्मा ने केजरीवाल की कर दी भयंकर बेइज्जती, वीडियो देख कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचे आप नेता
कोर्ट में चीख-पुकार कर रहा था Sanjay Roy, जज ने मां को लेकर कह दी ऐसी बात, बंद हो गया 'हैवान' का मुंह
Harsha Richhariya किससे करेंगी शादी? मां-बाप ने खोला 2 लड़कों का राज, 'साध्वी' की पर्सनल लाइफ फिर हुई वायरल
India News(इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir Terrorists: देश लगातार आतंकियों पर सख्ती से कदम उठाते आ रहा है। वहीं सरकार ने आज शनिवार को यासीन मलिक के आतंकी संगठन जेकेएलएफ पर प्रतिबंध को अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने इसे ‘गैरकानूनी संस्था’ घोषित कर दिया है। केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देने के आरोप में जेल में बंद आतंकवाद के आरोपी यासीन मलिक के नेतृत्व वाले जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फ्रीडम लीग और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग (जेकेपीएल) के चार गुटों पर प्रतिबंध लगाया गया है। स्थापित कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जेकेएलएफ (यासीन मलिक गुट) जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में लगा हुआ है।
गृह मंत्रालय की ओर से यासीन मलिक के अलावा जेकेपीएल (मुख्तार अहमद वाजा), जेकेपीएल (बशीर अहमद तोता), जेकेपीएल (गुलाम मोहम्मद खान) और जेकेपीएल (अजीज शेख) गुट पर भी प्रतिबंध लगाया है। अमित शाह ने कहा, ”अगर कोई देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देता पाया गया तो उसे सख्त कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।” उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार ने अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए ‘जम्मू कश्मीर पीपुल्स फ्रीडम लीग’ को भी प्रतिबंधित समूह घोषित किया है।
ये भी पढ़े- IPL 2024: इन खिलाड़ियों ने हैट्रिक लेकर मचाया है धमाल, इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है सबसे बड़ा कारनामा
गृह मंत्रालय की तरफ से यह कार्रवाई ऐसे समय सामने आई है जब भारत निर्वाचन आयोग आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने जा रहा है। आज यानी की 16 मार्च को लोकसभा और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है।
Pursuing PM @narendramodi Ji's policy of zero-tolerance towards terrorism, the MHA has declared four factions of the Jammu and Kashmir Peoples League—namely, JKPL (Mukhtar Ahmed Waza), JKPL (Bashir Ahmad Tota), JKPL (Ghulam Mohammad Khan) and JKPL (Aziz Sheikh) led by Yaqoob…
— Amit Shah (@AmitShah) March 16, 2024
बता दें कि, इससे पहले 12 मार्च को सरकार ने जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट को अवैध समूह करार देते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, ”मोदी सरकार ने आज जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट को गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया।” संगठन को जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और आतंकवाद का समर्थन करने राष्ट्र की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को चुनौती देने के उद्देश्य से अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाया गया है।” आगे उन्होंने कहा कि, हम देश की सुरक्षा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये भी पढ़े- होली पार्टी में छाई Isha Ambani, मल्टी लेयर गाउन के साथ मल्टी-जेम एंबेडेड नेकलेस में चुराई लाइमनाइट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.