Hindi News / Indianews / Jaya Bachchan Got Angry In Rajya Sabha

Parliament News: अरे नीरज क्या-क्या… बीच-बीच में…! टोका-टाकी से राज्यसभा में नाराज हुईं जया बच्चन

Parliament News: संसद में बजट सत्र चल रहा है। दूसरे दिन में सदन में हंगामा देखने को मिला। इसके साथ ही राज्यसभा में ऑस्कर जीतने को लेकर भी बधाई दी गई। सभापति जगदीप धनखड़ समेत सदन में मौजूद सांसदों ने इसे भारत के लिए प्राउड मूमेंट बताया गया। इसके साथ ही कुछ ऐसा भी हुए […]

BY: Gurpreet KC • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Parliament News: संसद में बजट सत्र चल रहा है। दूसरे दिन में सदन में हंगामा देखने को मिला। इसके साथ ही राज्यसभा में ऑस्कर जीतने को लेकर भी बधाई दी गई। सभापति जगदीप धनखड़ समेत सदन में मौजूद सांसदों ने इसे भारत के लिए प्राउड मूमेंट बताया गया। इसके साथ ही कुछ ऐसा भी हुए जिसने एकदम से सदन में बैठे सभी नेताओं का ध्यान भी खींचा।

सिनेमा का बाजार अब भारत में – जया

राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन अपने गुस्से को लेकर काफी ट्रोल होती रही हैं। इसी बीच अब संसद में एक ऐसा वाकया घटा जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। दरअसल सदन में जया बच्चन फिल्म RRR नाटू-नाटू गाने के ऑस्कर जीतने को लेकर बधाई दे रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिनेमा का बाजार अब भारत में है अमेरिका में नहीं। उनके इस वाक्य के बाद ही वहां बैठे सांसदों ने उन्हें बीच में टोकना शुरू कर दिया। इसके बाद फिर क्या था, जया जी नाराज हो गईं।

Parliament News: अरे नीरज क्या-क्या… बीच-बीच में…! टोका-टाकी से राज्यसभा में नाराज हुईं जया बच्चन

Jaya Bachchan

टोका-टोकी से नाराज हुईं जया बच्चन

इसके बाद जया बच्चन ने आगे कहा अरे नीरज क्या-क्या… बीच-बीच में… और इसके बाद वह चुप हो गईं। फिर स्थिति को संभालते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसद को चुप कराया और जया बच्चन को आगे बोलने के लिए कहा। सांसद की टोका टाकी पर नाराज होते हुए जया ने कहा कि यह एक क्रोनिक बीमारी होती जा रही है। आवाज हमारे पास भी है, हम भी बोल सकते हैं। जब सभ्य व्यवहार की बात हो रही हो तो कृपया असभ्य व्यवहार मत कीजिए।

जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की जया की तारीफ

इसके बाद जब फिर सांसद जया बच्चन ने बोलने की कोशिश की तो एक बार फिर उन्हें बीच में टोक दिया गया। बस फिर क्या था, जया बच्चन को फिर गुस्सा आया, इसे देखते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा – आप बोलिए… अरे मैम आपकी आवाज नहीं बुलंद आवाज है। इसके बाद उपराष्ट्रपति ने जया और उनके परिवार की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि आप एक ऐसे परिवार से आती हैं जिनके परिवार ने फिल्म इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया है। इस बात को सुनकर जया बच्चन ने उपराष्ट्रपति का धन्यवाद किया और आगे बोलना शुरू किया।

ये भी पढ़ें: 

Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अतिरिक्त मुआवजे की मांग

 

Tags:

Delhiparliament session 2023Rajyasabha MP

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT