संबंधित खबरें
महाकुंभ में किस वजह से लगी आग? खुलासे के बाद चौंक गए लोग
धड़ल्ले से बिकने वाली इस 7 रुपए की दवाई में क्या है ऐसा, जो हार्ट अटैक के लिए साबित हो रही है रामबाण इलाज, आप भी नोट कर लें नाम!
EPFO ने अपने नियमों में किया ऐसा बदलाव, खुशी से उछल पड़ेंगें करोड़ों कर्मचारी, नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर
दरगाह पर बकरों की कुर्बानी देने पर अड़े मुस्लिम, सिर पर उठा लिया पूरा शहर, जब पुलिस का चला डंडा तो दुम दबाकर भागते आए नजर
भारत के इस हथियार पर आया आर्मेनिया का दिल, ताकत जान अजरबैजान के साथ-साथ पाकिस्तान के भी उड़ जाएंगे होश
बड़े के सामने छोटे भाई को मिली गद्दी, अब राजद में शुरू होगा असली घमासान, तेजस्वी को RJD की कमान मिलने के बाद मीसा-तेज प्रताप ने क्या कहा?
India News Jharkhand (इंडिया न्यूज)Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार से चुनाव लड़ेंगे। लोबिन हेंब्रम को बोरियो से टिकट मिला है। सीता सोरेन जामताड़ा से चुनाव लड़ेंगी। राज्य के पूर्व सीएम चंपई सोरेन सरायकेला से चुनाव लड़ेंगे। चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं, चाईबासा से गीता बलमुचू, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा और पोटका से मीरा मुंडा को टिकट मिला है।
BJP releases the first list of 66 candidates for the #JharkhandElection2024
Party's state chief Babulal Marandi to contest from Dhanwar, Lobin Hembrom from Borio, Sita Soren from Jamtara, former CM Champai Soren from Saraikella, Geeta Balmuchu from Chaibasa, Geeta Koda from… pic.twitter.com/uXhfDpfTxq
— ANI (@ANI) October 19, 2024
झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी। झारखंड विधानसभा की 81 में से 43 सीटों के लिए पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी और 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी, जबकि 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव 13 नवंबर को होगा।
राज्य में दूसरे चरण के चुनाव में 38 सीटों के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और 29 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी, जबकि 4 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में 23 नवंबर को मतगणना होगी।
वहीँ, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ मिलकर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम 81 में से 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। सोरेन ने कहा कि शेष 11 सीटों के लिए सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन सहयोगी आरजेडी और वाम दलों के साथ बातचीत चल रही है। वहीं, आरजेडी ने हेमंत सोरेन के इस फैसले पर नाराजगी जताई है। आरजेडी ने सीट समझौते की घोषणा को एकतरफा बताया। पार्टी ने स्पष्ट किया कि उसने सभी विकल्प खुले रखे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.