Hindi News / Indianews / Jharkhand Minister And Congress Candidate From Jamtara Assembly Constituency Irfan Ansari Called Bjp Leader And Cm Hemant Soren Sister In Law Sita Soren That She Is A Boro Player And Is Rejected

‘बोरो प्लेयर और रिजेक्टेड…’, हेमंत सोरेन की भाभी को लेकर ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता इरफान अंसारी, BJP को क्यों लगी मिर्ची?

Congress Leader On Sita Soren: 24 अक्टूबर 2024 को नामांकन दाखिल करने के बाद झारखंड के मंत्री और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी ने भाजपा नेता और सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को कहा कि 'सीता सोरेन बोरो प्लेयर हैं और रिजेक्टेड हैं। कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के इस बयान से झारखंड की महिलाएं खासकर आदिवासी समुदाय नाराज है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Congress Leader On Sita Soren: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। इन सबके बीच कांग्रेस नेता का महिला विरोधी बयान सामने आया है। जिसके वजह से कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। दरअसल, 24 अक्टूबर 2024 को नामांकन दाखिल करने के बाद झारखंड के मंत्री और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी ने भाजपा नेता और सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को कहा कि ‘सीता सोरेन बोरो प्लेयर हैं और रिजेक्टेड हैं। कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के इस बयान से झारखंड की महिलाएं खासकर आदिवासी समुदाय नाराज है। इस मामले पर राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने भी प्रतिक्रिया दी है। तो वहीं दूसरी तरफ अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी झारखंड सरकार से रिपोर्ट मांगी है। इरफान अंसारी के खिलाफ जामताड़ा के टाउन थाने में मामला भी दर्ज किया गया है।

भाजपा ने जेएमएम और कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद भाजपा को नया मुद्दा मिल गया है। इस बयान के सामने आने के बाद से भाजपा लगातार जेएमएम और कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रही है, जिससे कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है, लेकिन इरफान अंसारी के इस बयान ने एक बार फिर कांग्रेस की महिला विरोधी सोच को उजागर कर दिया है। यह टिप्पणी न केवल आपत्तिजनक थी, बल्कि इससे महिलाओं के प्रति गलत संदेश भी गया। सीता सोरेन के अपमान पर भारत गठबंधन के बड़े नेता चुप हैं। जिससे अब सवाल उठ रहे हैं।

डिप्रेशन में चल रहे हैं केजरीवाल, ठीक करने के लिए बर्बाद कर दिए गए पंजाब की जनता के करोड़ों रुपये, सिरसा के दावे के बाद AAP नेताओं ने भी पकड़ लिया माथा 

Congress Leader On Sita Soren(इरफान अंसारी ने बीजेपी नेता सीता सोरेन को लेकर दिया विवादित बयान)

महाकुंभ से निकाले गए तो ऐसे बदला लेंगे मुसलमान? ऐसी दुश्मनी के चक्कर में गरीबों के पेट पर पड़ेगी लात

कैमरे के सामने रो पड़ीं सीता सोरेन

झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की विधवा पत्नी सीता सोरेन इरफान अंसारी के इस आपत्तिजनक बयान से आहत हैं। इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए वह कैमरे के सामने रो पड़ीं। सीता सोरेन ने रोते हुए कहा, “अगर मेरे पति आज जिंदा होते तो…” सीता सोरेन को इस बात का भी दुख है कि उनके देवर हेमंत सोरेन और उनकी भाभी कल्पना सोरेन ने अब तक इस मामले पर कुछ क्यों नहीं कहा। सीता सोरेन ने कहा है कि, “कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी।

‘रेशमी पजामा…नो कंडोम’, एडल्ट स्टार के साथ Donald Trump ने किया था गंदा काम? मुंह खुला तो दुनिया भर में हुई थी थू-थू

उन्होंने पहले भी मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें की हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं। इतने सम्मानित पद पर रहते हुए आपने जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उससे पूरा महिला समाज भयभीत है। अगर आप मेरे लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं, तो गरीब और असहाय महिलाओं के साथ क्या हो रहा होगा? जब तक ऐसे नेता सत्ता में हैं, तब तक महिलाएं असुरक्षित रहेंगी। अब उन्हें सत्ता से बेदखल करने का समय आ गया है। आप महिलाओं को किस नजर से देखते हैं, यह आज जनता के सामने है और जनता इसका जवाब देगी।”

UP Crime: घर में सो रही 4 साल की मासूम… अचानक विस्तार से गायब, सुबह परिजनों ने देखी ऐसी हालत मचा हड़कंप

Tags:

BJPCongresshemant sorenIndia newsindianewsJMMKalpana Sorenlatest in india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue