India News (इंडिया न्यूज़),Vijender Sharma,Jhunjhunu Crime: एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। प्रेमिका के गले पर एक नहीं बल्कि चार बार वार किए, इसके बाद खुद युवक ने अपने मामा के घर जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस भी लगाया था, जिसमें अपनी प्रेमिका व खुद की फोटो लगाई।
एक स्टे्टस में माई लाइफ और दूसरे में सायराना अंदाज में लिखा की जो मेरे है। बस मेरा है और किसी का नहीं हो सकता।
मैं किसी से समझौता नहीं कर सकता। मामला झुंझुनूं के गढगौड़जी थाना क्षेत्र के हांसलर गांव का है। घटना देर रात 1 बजे की है। युवक और युवती दोनों एक ही गांव के थे, युवक शादीशुदा है तीन साल पहले शादी हुई थी, शादी के एक साल बाद युवक की पत्नी छोड़कर चली गई थी। वहीं मृतका प्रियंका (20) अविवाहित थी। बीएड की तैयारी कर रही थी मृतक युवक सुरेश पुत्र धर्मपाल (32) शराब के धंधे से जुड़ा हुआ था। युवक के खिलाफ अवैध शराब की तस्करी के चार -पांच मामले दर्ज है।
Jhunjhunu Crime: प्रेमिका की चाकू से गला काटकर की हत्या, व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया, उसके बाद खुद ने भी की आत्महत्या
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। युवक व युवती काफी समय से रिलेशन में थे, युवक शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के घर वाले राजी नहीं थे। घर वाले युवती की शादी दूसरी जगह करना चाह रहे थे, युवक इस बात से नाराज बताया जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना के दौरान युवती अपने मां-बांप व बुआ के लड़के साथ एक कमरे में सौ रही थी। इस दौरान युवक कमरे में पहुंचा और युवती पर ताबडतोड़ हमला कर दिया। युवती के चिल्लाने पर परिजन दौडे़ तो युवक मौके से फरार हो गया। परिजन युवती को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहा हालात गंभीर होने पर युवती को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में रेफर कर दिया। यहा जांच के बाद डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एसपी श्याम सिंह भी बीडीके अस्पताल पहुंचे, व घटना की जानकारी जुटाई।
सुबह 10 बजे के करीब पुलिस की मौजूदगी में युवती को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव लेकर चले गए, घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन मौके पर मौजूद है। स्थानीय विधायक राजेन्द्र गुढा भी मौके पर पहुंचे।
युवती के बुआ के लड़के ने बताया कि शुक्रवार रात को साढे़ ग्यारह के करीब खाना खाकर सोए थे। रात 1 बजे के करीब किसी आदमी के कमरे में घुसने की आवाज आई, जैसे ही उठा तो देखा की एक युवक उसके मामा की लड़की प्रियंका पर वार कर रहा है। जैसे ही युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने मुझ पर भी हमला कर दिया, और से फरार हो गया। युवती के बुआ के लड़के के अनुसार दो युवक घर में घुसे थे, जिसमें एक युवक घर के बाहर खड़ा था।
पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने इस घटना के बाद अपने ही सरकार पर हमला बोला है। उन्हांने कहा कि प्रदेश में हमारी माता बहनें सुरक्षित नही है, बच्चो को ब्लेकमेल किया जा रहा है। आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, यह महकमा मुख्यमंत्री के पास है, वह आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हुए है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.