देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने आज श्याओमी इंडिया के साथ अपने True 5G नेटवर्क को श्याओमी और रेडमी स्मार्टफोन में लाने के लिए घोषणा की है। इसके साथ, श्याओमी और रेडमी यूजर्स देश भर के शहरों में जहां सेवा उपलब्ध है, सभी एलिजिबल डिवाइस पर जियो के स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क का उपयोग कर पाएंगे।
श्याओमी इंडिया के अध्यक्ष मुरलीकृष्णन बी ने जानकारी दि की “हम स्मार्टफोन के साथ 5G क्रांति की अगुवाई कर रहे हैं, जो ईमानदार कीमत पर टॉप-ऑफ-द-लाइन सुविधाओं के साथ एक शानदार 5G अनुभव प्रदान करते हैं। उपभोक्ता अनुभव और कनेक्टिविटी को और बढ़ाने के लिए, हम रिलायंस जियो के True 5G नेटवर्क के साथ साझेदारी करके खुश हैं।”
आइयें अब जानते है की श्याओमी और रेडमी के वो कौन-कौन से स्मार्टफोन है जो जियो के True 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे: