होम / देश / जेपी नड्डा ने BJP सांसदों के साथ की बैठक, भाजपा अध्यक्ष ने इस बात पर दिखाई नाराजगी

जेपी नड्डा ने BJP सांसदों के साथ की बैठक, भाजपा अध्यक्ष ने इस बात पर दिखाई नाराजगी

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : June 16, 2023, 6:37 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

जेपी नड्डा ने BJP सांसदों के साथ की बैठक, भाजपा अध्यक्ष ने इस बात पर दिखाई नाराजगी

Lok Sabha Election 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024,नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी मुख्य पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा है। सभी विपक्षी दल एक तरफ जहां चुनाव से पहले एकजुट होने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी भी लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार, 15 जून को इस कड़ी में BJP के सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है।

जेपी नड्डा ने इस बात पर जताई नाराजगी

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान को लेकर सांसदों के साथ समीक्षा की है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कुछ सांसदों की निष्क्रियता को लेकर नड्डा ने नाराजगी व्यक्त की है। इन सांसदों से उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कई लोग पार्टी की तरफ से तय किए गए कार्यक्रमों में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अपने द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की कुछ लोग जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। जो कि बिल्कुल सही नहीं है।

सांसदों से क्या बोले नड्डा

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी सांसदों की गतिविधियों की पार्टी के पास पूरी जानकारी है। इसलिए आप सभी पार्टी की तरफ से तय किए गए कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। साथ ही उसकी जानकारी भी साझा करें। जेपी नड्डा ने इससे एक दिन पहले पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह और उनके परिवार से मोहाली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी। अमरिंदर सिंह भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं।

जेपी नड्डा करेंगे त्रिपुरा की दो दिवसीय यात्रा 

जेपी नड्डा आज शुक्रवार को त्रिपुरा की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह राज्य में सांगठनिक स्थिति का भी जायजा लेंगे। बीजेपी के केंद्र में नौ साल पूरे होने के अवसर पर त्रिपुरा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे।

Tags:

BJPJP Naddalok sabha election 2024PM Modiजेपी नड्डापीएम मोदीभाजपालोकसभा चुनाव 2024

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT