India News ( इंडिया न्यूज़ ) Junior NTR welcome Netflix CEO : साउथ के दिग्गज अभिनेता जूनियर एनटीआर ( Junior NTR ) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रहते है। अब हाल ही में एक्टर ने नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस के लिए एक शानदार लंच का आयोजन किया । जिसकी जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कि है। अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। टेड ने मेगास्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण से हैदराबाद स्थित उनके आवास पर भी मुलाकात की।
It was such a pleasure hosting you and your team for lunch Ted Sarandos. Enjoyed our conversation and the afternoon spent together indulging in our love for movies and food. pic.twitter.com/aD82mcM2MY
![]()
— Jr NTR (@tarak9999) December 8, 2023
जूनियर एनटीआर ने नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों के साथ, उन्होंने उनकी मेजबानी करने में सक्षम होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए एक स्पेशल नोट भी लिखा है, “दोपहर के भोजन के लिए आपकी और आपकी टीम की मेजबानी करना बहुत खुशी की बात थी, टेड सारंडोस। हमने साथ में बातचीत का आनंद लिया। फिल्मों और भोजन के प्रति हमारे प्यार का आनंद लेते हुए दोपहर एक साथ बिताया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो तमाम हिट फिल्में देने के बाद अब जूनियर एनटीआर अपकमिंग फिल्म ‘एनटीआर 30’ में काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म से उनके साथ जान्हवी कपूर भी नजर आएगी। वहीं एक्ट्रेस तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें – Dino Morea Birthday : डिनो मोरिया की इस फिल्म से चमकी किस्मत, जानिए एक्टर के करियर से जुड़ी कुछ खास बातें