ADVERTISEMENT
होम / देश / Kalyan Banerjee Speech: कित-कित-कित… कल्याण बनर्जी ने बीजेपी के 400 पार नारे पर कंसा तंज, वारयल हुआ वीडियो

Kalyan Banerjee Speech: कित-कित-कित… कल्याण बनर्जी ने बीजेपी के 400 पार नारे पर कंसा तंज, वारयल हुआ वीडियो

BY: Ankita Pandey • LAST UPDATED : July 2, 2024, 5:36 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Kalyan Banerjee Speech: कित-कित-कित… कल्याण बनर्जी ने बीजेपी के 400 पार नारे पर कंसा तंज, वारयल हुआ वीडियो

Kalyan Banerjee

India News (इंडिया न्यूज़), Kalyan Banerjee Speech: लोकसभा का सत्र आज सातवां दिन है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में अभी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। इससे पहले संसद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी का शायराना अंदाज देखने को मिला। एक तरफ अखिलेश यादव यादव ने शेर-ओ-शायरी के जरिए केंद्र सरकार पर निशान साधा वहीं दूसरी तरफ टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी काफी मजाकिया अंदाज में केंद्र सरकार पर निशाना साधते नजर आए।

कल्याण बनर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी नारे ‘अबकी बार 400 पार’ का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। कल्याण बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ‘अबकी पार 400 पार’ का नारा दिया और उनके साथ खेल हो खेला। जिसमें चू-किट, किट, किट, किट उनमें से एक है। पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद कल्याण बनर्जी ने खेल का जिक्र करते हुए कहा कि ‘चू’ के साथ ‘400’ का नारा जोर से गूंजा और किट, किट, किट, किट के साथ खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि आपने केवल 240 सीटें जीतीं और फिर भी खेल हार गए।

 

इस सदन में आपसे ज्यादा समझदार कोई नहीं- कल्याण बनर्जी

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के इस बयान पर पहली बार सांसद बनीं सायोनी घोष और महुआ मोइत्रा समेत उनकी पार्टी के सभी सांसद सदन में हंस पड़े। सदन को संबोधित करते हुए कल्याण बनर्जी अपने साथी सांसदों की तरफ देखते भी दिखे, जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने हस्तक्षेप करते हुए उनसे अपना ध्यान अपनी तरफ करने को कहा। इस पर कल्याण बनर्जी ने कहा कि सर, मैं आपकी तरफ ही देख रहा हूं, इस सदन में आपसे ज्यादा समझदार कोई नहीं है। आप जैसा सज्जन और स्मार्ट कोई नहीं है, हम सब आपकी तरफ ही देख रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में बच्चों द्वारा खेला जाता है चू-किट, किट खेल

आपको बता दें कि चू-किट, किट पश्चिम बंगाल में बच्चों द्वारा खेला जाने वाला एक लोकप्रिय खेल है, जिसमें एक बड़े त्रिभुज के अंदर नौ वर्ग बनाए जाते हैं, जहां खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करते हुए एक पत्थर मारना होता है कि उनका दूसरा पैर जमीन को न छुए। खिलाड़ी जोर से ‘चू’ कहकर खेल शुरू करते हैं और ‘किट, किट’ कहकर इसे खत्म करते हैं।

Parliament Session 2024 LIVE Updates: लोकसभा में बोले पीएम मोदी, कहा-2024 से कांग्रेस परजीवी कांग्रेस के नाम से जानी जाएगी

Tags:

BJPIndia newsKalyan BanerjeePm Narendra ModiTMC

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT