इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद:
Kandahar Plane Hijacking Case बहुचर्चित कंधार विमान अपहरण (Kandahar plane hijacking) मामले के एक साजिशकर्ता (आतंकी) की पाकिस्तान के कराची में हत्या कर दी गई। आतंकी शहर में फर्नीचर की दुकान खोलकर रह रहा था। उसकी पहचान मिस्त्री जहूर इब्राहिम के रूप में हुई है। वह कराची की अख्तर कॉलोनी में जाहिद अखुंद के नाम रहकर फर्नीचर का स्टोर चलाता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक मार्च को उसे दुकान के अंदर की गोली मारी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीसीटीवी फुटेज (CCTV) में देखा गया है कि मोटरसाइकिल सवार दो यूथ में से एक मास्क पहने था और दूसरे ने हेलमेट पहना था। उन्हें इलाकी की रेकी करते देखा गया है। इब्राहिम को सिर में दो गोलियां मारी गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इब्राहिम को कराची में ही दफनाया गया।
भारतीय अधिकारियों ने पहले था कि इब्राहिम ने ही विमान में रिपन कात्याल की चाकू मार कर हत्या कर दी थी। बाद में तीन आतंकवादियों मसूद अजहर अल्वी, सैयद उमर शेख और मुश्ताक अहमद जरगर की रिहाई के बाद विमान में सवार अन्य 170 लोगों को आतंकियों ने छोड़ा था।
गौरतलब है कि भारतीय विमान का दिसंबर 1999 में उस समय आतंकियों ने अपहरण कर लिया था जब विमान ने नेपाल के काठमांडू से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। उसमें करीब 17 लोग सवार थे। वारदात 24 दिसंबर, 1999 की और इंडियन एयरलाइंस की उड़ान संख्या आइसी-814 को हाईजैक कर आतंकी अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे। तीन आतंकियों सैयद उमर शेख, मसूद अजहर अल्वी, और मुश्ताक अहमद जरगर की रिहाई के बाद विमान को छोड़ा था।
Also Read : Alert In Jammu Kashmir पीओके से घुसपैठ की फिराक में करीब 12 आतंकी
India News (इंडिया न्यूज़),MP Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना अंतर्गत ग्राम…
India News (इंडिया न्यूज़),Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने बांग्लादेशी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया…
Cremation Process in Sikh Community: सिख धर्म में अंतिम संस्कार को "अंतिम संस्कार" या "अंतिम…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले…
India News (इंडिया न्यूज), Murder Crime: धनरुआ थाना क्षेत्र के जोधीचक गांव में जेल से…
India News (इंडिया न्यूज), Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में रहने वाली 34 साल…