Karnataka Congress Leader Controversial Statement: कर्नाटक कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘हिंदू एक फारसी शब्द है और इसका अर्थ भयानक होता है। हिंदू शब्द तो भारत का है ही नहीं यह शब्द तो फारस से आया है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसे लेकर जरूर चर्चा होनी चाहिए कि हिंदू शब्द आपका कैसे है।
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष सतीश जारकीहोली ने अपने बयान में कहा है कि “हिंदू का अर्थ बहुत विचित्र है। कहीं का धर्म लाकर आप चर्चा कर रहे हैं। हम पर हिंदू शब्द थोपा जा रहा है। ईरान और इराक से आया है, हिन्दू शब्द। हिंदू शब्द कहां से आया? यह फ़ारसी है। भारत का क्या संबंध है? यह आपका कैसे हो गया हिंदू? इस पर चर्चा होनी चाहिए। यह शब्द आपका नहीं है। अगर आपको इसका मतलब समझ में आएगा तो आपको शर्म आ जाएगी।”
बता दें कि सतीश जारकीहोली ने अपनी जिस वीडियो में ये विवादित बयान दिया है वह अब तेजी से वायरल हो रहा है। विपक्षी दल अह इसे लेकर कांग्रेस और सतीश पर निशाना साध रहा है। हालांकि आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है जब किसी कांग्रेस नेता की ओर से ये बयान दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार शिवराज पाटिल ने भी एक विवादित बयान दिया था।
आपको बता दें कि शिवराज पाटिल ने कहा था कि “जिहाद सिर्फ कुरान में नहीं है, बल्कि गीता में भी जिहाद है, जीसस में भी जिहाद है। इस्लाम धर्म के अंदर जिहाद की बहुत चर्चा हुई है। संसद में हम जो काम कर रहे हैं वो जिहाद को लेकर नहीं कर रहे बल्कि विचार को लेकर कर रहे हैं। जब स्वच्छ विचार तमाम कोशिशों के बाद भी कोई नहीं समझता है, तब शक्ति का उपयोग करना चाहिए। वो सिर्फ कुरान शरीफ के अंदर नहीं है, वो महाभारत के अंदर जो गीता का भाग है उसमें भी जिहाद है। महाभारत में श्रीकृष्ण जी ने भी अर्जुन को जिहाद का पाठ पढ़ाया था।”
Also Read: कल लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें कहां-कहां पड़ेगा इसका प्रभाव
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.