India News (इंडिया न्यूज),Kathua Encounter:जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में पिछले 4 दिनों से आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। गुरुवार को राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में तीन जवान भी शहीद हुए हैं। जखोले गांव हीरानगर सेक्टर में रविवार को हुई मुठभेड़ वाली जगह से करीब 30 किलोमीटर दूर है। इस ऑपरेशन को लेकर सेना ने बताया है कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था।इस दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।
माना जा रहा है कि मारे गए आतंकी उसी ग्रुप का हिस्सा हैं, जिसके साथ हीरानगर में रविवार शाम को सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। यह मुठभेड़ करीब 30 मिनट तक चली। इसके बाद आतंकी भाग गए। इस ऑपरेशन को आगे बढ़ाते हुए सेना, पुलिस, सीआरपीएफ के साथ ही एनएसजी और बीएसएफ ने भी मिलकर मोर्चा संभाल लिया है। कठुआ में बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में सान्याल से लेकर डिंग अंब और उससे आगे के इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सुरक्षा बलों की मदद और आतंकियों के खात्मे के लिए हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है।
Kathua Encounter
बता दें कि रविवार को पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सान्याल गांव में आतंकियों के एक समूह को रोका गया था। तलाशी अभियान में हथियारों का भारी जखीरा मिला था। इसके बाद पुलिस, सेना, एनएसजी, बीएसएफ और सीआरपीएफ ने बड़ा तलाशी अभियान चलाया। इसमें हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई। तलाशी अभियान के दौरान हीरानगर में मुठभेड़ स्थल के पास एम-4 कार्बाइन की 4 मैगजीन, 2 ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग और आईईडी बनाने की सामग्री से भरे पॉलीथिन बैग मिले।
इलाके के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। रविवार को मुठभेड़ के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे। इसे ध्यान में रखते हुए बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया गया। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। सुरक्षा बल आतंकियों के इस पूरे समूह को खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए इलाके के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब न हो जाएं, इसके लिए रोशनी की विशेष व्यवस्था भी की गई है।
अमेरिका ने दिया भारत को बड़ा झटका, लिया ऐसा फैसला, एक बार में ही हजारों भारतीयों का सपना हुआ चूर-चूर